scriptफवाद पर कैंची चलाने के बाद रिलीज हुई ‘ MS Dhoni the Untold Story’ | After running the scissors released Fawad 'MS Dhoni the Untod Story' | Patrika News
बॉलीवुड

फवाद पर कैंची चलाने के बाद रिलीज हुई ‘ MS Dhoni the Untold Story’

फिल्म में धोनी के कई करीबी किरदार नजर आ रहे हैं, लेकिन विराट नदारद हैं, इसके पीछे है बहुत बड़ी वजह…

Oct 07, 2016 / 04:28 pm

dilip chaturvedi

fawad khan

fawad khan

मुंबई। टीम इंडिया के वनडे कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म रिलीज हो चुकी है और बॉक्स पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी जारी है। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत-पाक सीमा में उपजे तनाव का असर धोनी की बायोपिक पर भी पड़ा है। दरअसल, इस फिल्म में एक ऐसा सीन था, जिसे लेकर बखेड़ा खड़ा हो सकता था। फिल्म के रिलीज को रोका जा सकता था। ऐसा कुछ होता, उससे पहले ही निर्माताओं ने इस सीन पर कैंची चला दी। अब जिन लोगों ने फिल्म देख ली है, उनके मन में सवाल जरूर उठेगा कि आखिर वो कौन-सा सीन था, जिसे लेकर विवाद हो सकता था। खैर, हम आपको बता दें कि इस सीन के हटाने के पीछे असल वजह क्या थी।

गौरतलब है कि उरी हमले के बाद एक ओर जहां सीमा पर तनाव बढ़ रहा था, देश में अक्रोश का माहौल था, वहीं बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के काम को लेकर आवाज उठने लगी थी। देखते ही देखते पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किए जाने की मांग तेज हो गई, वहीं पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को बैन किए जाने की बात कही जाने लगी। विवाद को देखते हुए धोनी की के निर्माताओं ने फैसला किया कि वह वो सीन हटा रहे हैं, जिसमें फवाद खान हैं। जी हां, इस फिल्म में भी फवाद खान हैं और उन्होंने विराट कोहली का किरदार निभाया है।

ताजा जानकारियों के अनुसार, फवाद ने फिल्म के लीड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ कुछ सीन भी शूट किए थे। ये सीन फिल्म के बेहद जरूरी थे, लेकिन फिल्म रिलीज के पहले ही ‘उरी हमला’ हो गया। इस वजह से फिल्म के इन सीन को हटाना पड़ा। डायरेक्टर नीरज पांडेय के पास इसके अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था। ऐसे में उन्होंने फवाद वाले पूरे हिस्से पर कैंची चला दी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फवाद पर कैंची चलाने के बाद रिलीज हुई ‘ MS Dhoni the Untold Story’

ट्रेंडिंग वीडियो