कराची। आफताब शिवदासानी और तुषार कपूर अभिनीत अडल्ट बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3’ को अब पाकिस्तान दर्शक नहीं देख पाएंगे। दरअसल, पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर वैन लगा दिया है। बोर्ड का मानना है कि यह फिल्म बहुत बोल्ड है और देखने लायक नहीं है। यह फैसला केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड और प्रांतीय सेंसर बोर्ड ने सोमवार को हुई बैठक में लिया गया।
सीबीएफसी प्रमुख मुबाशीर हसन ने कहा कि यह फिल्म ‘बेहद अश्लील’ है, जिसमें गंदे डायलॉग और हद से ज्यादा एक्सपोज है। हसन ने कहा, ‘इस फिल्म में बेहयाई भरी है और इसकी विषय वस्तु तथा डायलॉग गंदे हैं। बोर्ड आधिकारिक रूप से फिल्म को सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए राजी नहीं है।’ हसन ने कहा कि इस फिल्म को अडल्ट कैटेगरी में रखकर भी इसके प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जा सकती, क्योंकि फिल्म में अश्लीलता के अलावा और कुछ नहीं है।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / पाक ने कहा- ‘क्या कूल हैं हम 3’ देखने लायक नहीं