script‘फितूर’ के बाद अधिक फिल्मों में काम करेंगे आदित्य राय कपूर | Aditya Rai hopes to do more movies after 'Fitoor' | Patrika News
बॉलीवुड

‘फितूर’ के बाद अधिक फिल्मों में काम करेंगे आदित्य राय कपूर

अभिनेता आदित्य राय कपूर को उम्मीद है कि ‘फितूर’ के बाद उन्हें अधिक फिल्मों में काम करने का अवसर मिलेगा ।

Feb 02, 2016 / 02:35 pm

राखी सिंह

aditya

aditya

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आदित्य राय कपूर को उम्मीद है कि ‘फितूर’ के बाद उन्हें अधिक फिल्मों में काम करने का अवसर मिलेगा । बॉलीवुड में अगर किसी सितारे की फिल्म सुपर हिट हो जाती है तो उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आने लगते हैं। आदित्य कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म ‘आशिकी 2’ सुपरहिट साबित हुयी थी, लेकिन जहां श्रद्धा कपूर के पास फिल्मों के ढेरों प्रस्ताव आये वहीं आदित्य रॉय कपूर के साथ ऐसा नहीं हो पाया।

आदित्य की सिर्फ एक ही फिल्म ‘दावत-ए- इश्क’ रिलीज हुयी । हालांकि यह फिल्म टिकट खिड़की पर कोई कमाल नही दिखा सकी। आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘फितूर’ 12 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। आदित्य को उम्मीद है कि इसके बाद उनकी फिल्मी करियर में तेजी आएगी।

आदित्य राय कपूर ने कहा, ‘यह सही है की ‘आशिकी 2’ के बाद मेरी एक ही फिल्म आई है, लेकिन अब ‘फितूर’ से उम्मीदें हैं और लगता है की और ज्यादा फिल्में करूंगा। इस धीमी गति की वजह ये भी रही है की मेरे पास कुछ खास अच्छी फिल्मों के ऑफर्स भी नहीं आए, लेकिन अब मैं ध्यान रखूंगा की थोड़ी ज्यादा फिल्में करूं। हालांकि कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी क्योंकि बहुत कुछ ‘फितूर’ की सफलता पर भी निर्भर करता है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘फितूर’ के बाद अधिक फिल्मों में काम करेंगे आदित्य राय कपूर

ट्रेंडिंग वीडियो