scriptसनी लियोन अब नहीं करेंगी तंबाकू का विज्ञापन | actor Sunny Leone has informed that she will not sign any future contracts... | Patrika News
बॉलीवुड

सनी लियोन अब नहीं करेंगी तंबाकू का विज्ञापन

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा कुछ कलाकारों से पान मसाला
और तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन न करने के अनुरोध को सनी लियोन ने मान लिया
है…

Jan 19, 2016 / 06:18 pm

dilip chaturvedi

sunny leone

sunny leone

मुंबई। कनाडा मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने प्रोमिस किया है कि वह भविष्य में किसी भी तंबाकू उत्पाद का विज्ञापन नहीं करेंगी। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा कुछ कलाकारों से पान मसाला और तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन न करने के आग्रह के बाद सनी ने यह फैसला लिया है।

हालांकि सनी फिलहाल जिस पाना मसाले के विज्ञापन के लिए करार कर चुकी हैं, उस पर संबंधित कंपनी से बातचीत के बाद फैसला लिया जाएगा। दिल्ली सरकार के अतिरिक्त स्वास्थ्य निदेशक एस.के. अरोड़ा ने कहा, ‘मुझे सनी के पति डेनियल बेबर ने कॉल किया और उन्होंने प्रोमिस किया कि सनी भविष्य में ऐसे किसी विज्ञापन का कॉन्ट्रेक्ट साइन नहीं करेंगी।’

दिल्ली सरकार ने सनी लियोन के अलावा अजय देवगन, गोविंदा, अरबाज खान समेत कई कलाकारों को तंबाकू या पान मसाले का विज्ञापन न करने का अनुरोध किया था। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कलाकारों से एंटी टोबैको कैम्पेन में शामिल होने का भी अनुरोध किया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सनी लियोन अब नहीं करेंगी तंबाकू का विज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो