scriptऑस्कर विजेता रेसुल पूकुट्टी ‘गोल्डन रील अवॉर्ड’ के लिए हुए नोमिनेट | 63rd annual Golden Reel Awards for "Unfreedom" and "India's Daughters". | Patrika News
बॉलीवुड

ऑस्कर विजेता रेसुल पूकुट्टी ‘गोल्डन रील अवॉर्ड’ के लिए हुए नोमिनेट

पूकुट्टी  ने कहा कि ‘एमपीएसई में दो नामांकन सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि है। मैं इसके लिए खुद से जुड़े सभी सदस्यों का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस योग्य बनाने में सहयोग दिया…’

Jan 27, 2016 / 03:33 pm

dilip chaturvedi

resul pookutty

resul pookutty

नई दिल्ली। ऑस्कर विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पूकुट्टी को मोशन पिक्चर साउंड एडिटर्स (एमपीएसई) के 63वें वार्षिक ‘गोल्डन रील अवॉर्ड’ के लिए दो श्रेणियों में नामांकन मिला है। ये नामांकन उन्हें ‘अनफ्रीडम’ और ‘इंडियाज डॉटर’ के लिए मिले हैं। दोनों ही फिल्में भारत में प्रतिबंधित हैं। पूकुट्टी ने ट्विटर के जरिए नोमिनेशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘एमपीएसई में दो नामांकन सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि है। मैं इसके लिए खुद से जुड़े सभी सदस्यों का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस योग्य बनाने में सहयोग दिया।’

पूकुट्टी ने अपने इस नामांकन को दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 को चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई और फिर सिंगापुर के अस्पताल में दम तोडऩे वाली पीडि़ता को समर्पित किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं 63वें गोल्डन रील अवॉर्ड के लिए मिले नामांकन को निर्भया को समर्पित करता हूं।’

फिल्म ‘अनफ्रीडम’ समलैंगिकता पर आधारित है। इसका नामांकन विदेशी फिल्म (साउंड इफेक्ट, फोले, डायलॉग और एडीआर) श्रेणी में हुआ है। यह राज अमित कुमार द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म बोल्ड दृश्यों की वजह से भारत में प्रतिबंधित है। लेस्ली उडविन की विवादास्पद वृत्तचित्र ‘इंडियाज डॉटर’ भी भारत में प्रतिबंधित है। इस फिल्म को लघु फोर्म वृत्तचित्र कैटेगरी में नामांकन मिला है। विजेताओं की घोषणा 27 फरवरी को होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऑस्कर विजेता रेसुल पूकुट्टी ‘गोल्डन रील अवॉर्ड’ के लिए हुए नोमिनेट

ट्रेंडिंग वीडियो