scriptरेलवे स्लीपर पर बिजली का तार टूटने से हुआ हादसा | Railway sleeper electric wire breakdown incident | Patrika News
बोकारो

रेलवे स्लीपर पर बिजली का तार टूटने से हुआ हादसा

फायर ब्रिगेड ने चार घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई आग

बोकारोJun 11, 2015 / 04:11 pm

Juhi Mishra

accident

accident

बोकारो। गोमिया रेलवे कॉलोनी के निकट वरीय अनुभाग कार्यालय (पीडब्लूआइ) परिसर में आग लगने से इसमें रखे लकड़ी के ढाई हजार रेलवेलाइन के स्लीपर खाक हो गए। इन स्लीपर को गोमो-बरकाकाना रेल लाइन आधुनिकीकरण के दौरान बदल कर स्टोर किया गया था।

घटना करीब ढाई बजे अपराह्न् की है। परिसर के ऊपर से रेलवे कॉलोनी की ओर गए बिजली का तार टूट कर गिरने से निकली चिंगारी के कारण हादसा हुआ। इससे पौधे भी बुरी तरह झुलस गए। आग देख रेलवेकर्मी बलीराम प्रसाद ने सूचना गोमिया स्टेशन मैनेजर और आइइएल के फायर ब्रिगेड को दी। तत्काल बिजली की लाइन काट दी गई। इसके बाद रेलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड की टीम साढ़े चार हजार लीटर क्षमता वाली गाड़ी से एक घंटे तक आग पर काबू पाने की कोशिश करती रही। पानी खत्म होने के बाद भी आग नहीं बुझी तो दोबारा पानी लेकर कर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ढाई हजार स्लीपर जलकर पूरी तरह खाक हो चुके थे।

Hindi News/ Bokaro / रेलवे स्लीपर पर बिजली का तार टूटने से हुआ हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो