हेलमेट के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल
न्यायधानी में हेलमेट नहीं पहनने वाले को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा
बिलासपुर. न्यायधानी में हेलमेट नहीं पहनने वाले को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। कलेक्टर अबंलगन पी ने इस मामले में सोमवार को आदेश जारी कर दिए। आदेश की कॉपी एसपी को भ्ज्ञी पहुंचा दी है।
अफसरों ने साफ कर दिया है कि आदेश के बाद किसी भी पंप से हेलमेट के बिना दोपहिया वाह चालकों को पेट्रोल दिया गया तो पंप संचालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल ऑइल ओदश 1980 की कंडिका का उपयोग कर आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
Hindi News / Bilaspur / हेलमेट के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल