scriptजोन की 110 ट्रेनों में अनारक्षित स्लीपर क्लास टिकट की सुविधा | Unreserved in sleeper class 110 zones trains ticket feature | Patrika News
बिलासपुर

जोन की 110 ट्रेनों में अनारक्षित स्लीपर क्लास टिकट की सुविधा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जोन के महत्वपूर्ण स्टेशनों के बीच गुजरने
वाली  110 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों की स्लीपर बोगियों में बैठकर सफर करने
के लिए अनारक्षित स्लीपर क्लास की टिकट जारी करने का निर्णय लिया है

बिलासपुरMar 04, 2016 / 11:35 am

Kajal Kiran Kashyap

railwey

railwey

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जोन के महत्वपूर्ण स्टेशनों के बीच गुजरने वाली 110 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों की स्लीपर बोगियों में बैठकर सफर करने के लिए अनारक्षित स्लीपर क्लास की टिकट जारी करने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार चुने गए रेल खण्ड़ों में बिलासपुर जोन के कोरबा-बिलासपुर-रायपुर, रायगढ़-झारसुगुड़ा, रायगढ़-रायपुर-दुर्ग, दुर्ग-नागपुर और बिलासपुर-कटनी आदि स्टेशन शामिल हैं।

जिनसे होकर गुजरने वाली मेल व एक्सपे्रस ट्रेनों की स्लीपर बोगियों में अनारक्षित स्लीपर क्लास की टिकट लेकर यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि टीटीई स्लीपर क्लास बोगियों में खाली सीट रहने पर ही उसे किसी यात्री को एलॉट कर सकेगा। यह सुविधा छह महीने के लिए प्रायोगिक तौर पर चालू की जा रही है। रेल यात्रियों से प्रतिक्रिया मिलने के बाद इसे आगे बढ़ाया जाएगा।

Hindi News/ Bilaspur / जोन की 110 ट्रेनों में अनारक्षित स्लीपर क्लास टिकट की सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो