scriptरेलवे ने की जगह-जगह शुद्ध पेयजल की व्यवस्था | pure drinking water on railway station | Patrika News
बिलासपुर

रेलवे ने की जगह-जगह शुद्ध पेयजल की व्यवस्था

 गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा पानी की जरुरत पडती है। सफर इसकी आवश्यकता और भी बढ़ जाती है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा प्रत्येक स्टेशनों, टे्रनों, प्लेटफार्मों व कर्मचारियों के आवास में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था कर दी है।

बिलासपुरMar 22, 2016 / 04:43 pm

Kajal Kiran Kashyap

drinking water

water

बिलासपुर. गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा पानी की जरुरत पडती है। सफर इसकी आवश्यकता और भी बढ़ जाती है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा प्रत्येक स्टेशनों, टे्रनों, प्लेटफार्मों व कर्मचारियों के आवास में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था कर दी है।

भारतीय रेल के कार्य नियमावली के अनुसार हर साल मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मंडल के सभी संबंधित शाखा अधिकारियों और नागरिक जन स्वास्थ्य विभाग के साथ जलापूर्ति के संबंध में एक समीक्षा बैठक की जाती है। इसमें स्टेकशन एवं कॉलोनिओ में मौजूदा पानी की आपूर्ति की पर्याप्तता तथा गर्मियों के महीनों के दौरान किसी भी आपात स्थिति आदि से बचाव के लिए समीक्षा की जाती है। इसके लिए मंडल स्तजर पर तीनों मंडल कार्यालयों द्वारा संबंधित शाखा अधिकारियों के साथ जलापूर्ति के संबंध में समीक्षा बैठक की गई है एवं गर्मियों के महीनों के दौरान पेज जल आपूर्ति के किसी भी आपात स्थिति आदि से निपटने के लिए आवश्यधक कार्य किये गये है तथा कुछ कार्य शेष रह गये है जिसे गर्मी के पहले पूर्ण कर लिया जाएगा।

गर्मियो में जिन रेलवे स्टेरशनों में जल-स्तर नीचे जाने या सूख जाने के कारण पेय जल की कमी हो जाती है, उन स्टेशनों में नगरपालिका/स्थानीय निकायों से जल, वाटर टेंकर के माध्येम से उपलब्ध कराये जाने के लिए सुनिश्चिपत कर दिया गया है। बिलासपुर-कटनी मार्ग पर एक महतवपूर्ण रेलवे जंक्शन अनूपपुर है। इसकी जल आपूर्ति के मुख्य स्रोत तिपान नदी है। सही तरीके से जल की आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने हेतु, तिपान नदी से फिल्टर घर तक लगभग 1.5 किलोमीटर 150 मिमी व्यास वाले 50 साल पुराने जीर्णशीर्ण कास्ट आयरन (सीआई) पाईप का नई पाइप के साथ प्रतिस्था्पन किया गया है। इससे आने वाली गर्मी में रेलवे स्टेशन एवं रेलवे आवास में पानी की कमी से निजात मिल जाएगी।

Hindi News / Bilaspur / रेलवे ने की जगह-जगह शुद्ध पेयजल की व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो