scriptरेलवे के मेगा ब्लॉक से प्रभावित होंगी कई यात्री गाडिय़ां | bilaspur: railway mega block in urkura-dadhapara sectation | Patrika News
बिलासपुर

रेलवे के मेगा ब्लॉक से प्रभावित होंगी कई यात्री गाडिय़ां

अप लाइन, मिडिल लाइन एवं डाउन लाइन में बहु विभागीय आवश्यक कार्यों के लिए इंटिग्रेटेड कॉरीडोर मेगा ब्लॅाक लिया जा रहा है

बिलासपुरSep 24, 2016 / 12:36 pm

Kajal Kiran Kashyap

bhopal travel with hamsafar, ralway time table wil

bhopal travel with hamsafar, ralway time table will reshedule from 1st october, bhopal, railway

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत दाधापारा-उरकुरा सेक्शन के बीच 25 सितम्बर तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 अक्टूबर (प्रत्येक रविवार) को अप लाइन, मिडिल लाइन एवं डाउन लाइन में बहु विभागीय आवश्यक कार्यों के लिए इंटिग्रेटेड कॉरीडोर मेगा ब्लॅाक लिया जा रहा है। 25 सितंबर (रविवार) तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 अक्टूबर (रविवार) को कुछ सवारी गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। अप लाइन, मिडिल लाइन एवं डाउन लाइन में आवश्यक कार्यो के लिए 25 सितम्बर तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2016 (रविवार) को चलने वाली 58117/58118 झारसुगुडा-गोन्दिया-झारसुगुडा पैसेंजर बिलासपुर- रायपुर- बिलासपुर के बीच रदद रहेगी। डाउन लाइन में आवश्यक कार्यों के लिए 2 एवं 23 अक्टूबर को चलने वाली 68746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू लोकल रायपुर-बिलासपुर के बीच रदद रहेगी।

डाउन लाइन में आवश्यक कार्यों के लिए 2 एवं 23 अक्टूबर को चलने वाली 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू लोकल रद्द रहेगी। अप लाइन, मिडिल लाइन एवं डाउन लाइन में आवश्यक कार्यो के लिए 25 सितम्बर तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 अक्टूबर को चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ एक्सप्रेस को रायपुर-बिलासपुर के बीच पैंसेजर बनकर चलेगी।

Hindi News/ Bilaspur / रेलवे के मेगा ब्लॉक से प्रभावित होंगी कई यात्री गाडिय़ां

ट्रेंडिंग वीडियो