ब्रह्माकुमारी बहनों ने रेलवे स्टेशन परिसर में की सफाई
स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान के
तहत् प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों सहित संस्था
के भाई-बहनों द्वारा रेल प्रशासन…..
बिलासपुर. स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान के तहत् प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों सहित संस्था के भाई-बहनों द्वारा रेल प्रशासन के सहयोग से रेलवे स्टेशन की सफाई की गई। स्वच्छता अभियान के अंर्तगत रेल्वे पार्सल ऑफिस, प्लेटफार्म, स्टेशन के सामने की सड़को के साथ ऑटो स्टैण्ड एवं पार्किंग स्थलों की साफ-सफाई की गई।
साथ ही रेल्वे यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों को स्वछता अभियान की जानकारी देते हुए स्वच्छता हेतु सजग किया गया।
इस अवसर पर बिलासपुर रेल मंडल की रश्मि गौतम, पी.एन. खत्री, स्टेशन अधीक्षक, रेल्वे अधिकारीयों के साथ स्टाफ उपस्थित थे।
राजयोग केन्द्र संचालिका बी.के. स्वाति बहन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय को अपने स्वच्छ भारत अभियान में सम्मलित किया है। जिसके अंर्तगत पूरे भारत वर्ष में संस्था अपने इस सामाजिक दायित्व को बखूबी निभा रही है और समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाते रहते है।
इस अवसर पर बी.के. स्वाति, संतोषी, कुसुम, अंशू, मंजू, नंदनी, गायत्री, कांता, उमा, राखी, शालू, शिरोमणी, कमल छाबड़ा, पारस देवागंन, रचना लाल, अंजू दुआ, पुष्पा अग्रवाल, हरिओम, सरस्वती, कविता, सरिता धु्रव आदि अनेक भाई-बहनों सहित दो वर्षीय अराध्या ने भी अपना योगदान दिया।
Hindi News / Bilaspur / ब्रह्माकुमारी बहनों ने रेलवे स्टेशन परिसर में की सफाई