अमरकंटक एक्स. का सिहोरा स्टेशन पर ठहराव कल से
रेलवे प्रशासन ने दुर्ग-भोपाल के मध्य चलने वाली 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस
का पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुरमंडल अंतर्गत सिहोरा रोड स्टेशन पर ठहराव
देने का निर्णय लिया है
बिलासपुर. रेलवे प्रशासन ने दुर्ग-भोपाल के मध्य चलने वाली 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस का पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुरमंडल अंतर्गत सिहोरा रोड स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय लिया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को लाभ मिल सके। यह ठहराव 24 जून से प्रायोगिक तौर पर अस्थाई रहेगा।
इस टे्रन का ठहराव आगामी 6 महीने के लिए दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस का ठहराव सिहोरा रोड स्टेशन पर पहले से ही दिया जा रहा है।
Hindi News / Bilaspur / अमरकंटक एक्स. का सिहोरा स्टेशन पर ठहराव कल से