नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान देश की सबसे बड़ी दुपहिया व्हीकल निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई एक्सएफ3आर और एक्सट्रीम 200एस बाइक्स को डिस्पले किया है। ऑटो फेयर में इन बाइक्स को बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने पेश किया है।
हीरो एक्सएफ3आर
हीरो मोटोकॉर्प एक्सएफ3आर बाइक में 250 सीसी से अधिक पॉवर वाला इंजन दिया जा रहा है। यह बाइक बाजार में आने Hero XF3R कंपनी का सबसे प्रीमियम और फ्लैगशिप प्रोडक्ट बाइक होगी। यह बाइक हीरो की सबसे आकर्षक बाइक्स में से एक होगी। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसें बाजार में उतारेगी।
हीरो एक्सट्रीम 200 एस
ऑटो एक्सपो में डिस्पले हुई हीरो की दूसरी बाइक Hero Xtreme 200S है जो पहले से उपलब्ध मॉडल से अधिक पॉवर और फीचर वाली है। इसमें 200 सीसी एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 18.6पीएस की पावर जनरेट करता है। यह हीरो की पहली बाइक होगी जो एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आ रही है। इसके अलावा इसमें एक मोनोक्रॉस सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक को पूरी तरह से नए फ्रेम पर डिजाइन किया गया।
Hindi News / Automobile / Bike / रणबीर कपूर ने पेश की जबरदस्त फीचर्स वाली दो हीरो बाइक्स