उसने हार्ले डेविडसन की एक बाइक की टेस्ट ड्राइव लेने की इच्छा जताई, तो शोरूम वालों ने इजाजत दे दी। इसके बाद वह लेकर चला गया लेकिन वापस नहीं आया। मामला पुलिस तक पहुंच चुका है जिसकी जांच शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की सहायता से जांच की जा रही है।
शोरूम मैनेजर का कहना है कि आरोपी ने कहा था कि वो सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है। इसके बाद वह टेस्ट ड्राइव के लिए बाइक लेकर गया तो उसके साथ शोरूम के एक कर्मचारी ने कुछ दूरी तक पीछा भी किया। लेकिन पावरफुल बाइक रफ्तार के आगे वह आरोपी को नहीं पकड़ सका।
हैदराबाद में हार्ले डेविडसन शोरूम में हुई वारदात के केस को पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 (वाहन चोरी) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस को आरोपी का विजिटिंग कार्ड भी मिला, लेकिन वह फर्जी भी निकला।