महिन्द्रा ला रही है अब तक के सबसे पावरफुल स्कूटर
महिन्द्रा द्वारा लॉन्च किए जा रहे इटालियन कंपनी प्यूगेट के इन स्कूटर्स में 400 सीसी इंजन वाला स्कूटर भी शामिल है
नई दिल्ली। घरेलू दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा टू व्हीलर्स भारत में अब इटालियन कंपनी प्यूगेट के स्कूटर्स लॉन्च करने जा रही है। प्यूगेट अपने पावरफुल और स्टाइलिश स्कूटर्स के लिए पूरी दुनिया में मशहूर ब्रांड है। कंपनी सबसे पहले भारत तीन स्कूटर लॉन्च करने जा रही है इसके बाद 400 सीसी इंजन वाला एक और स्कूटर उतारेगी।
प्यूगेट के ये स्कूटर हो रहे हैं लॉन्च
– Puegeot Django, यह एक रेस्ट्रोल स्टाइल वाला 125 सीसी इंजन से लैस स्कूटर है जो भारत में वेस्पा एलएक्स 125 को चुनौति पेश करेगा।
– Puegeot Satelis 125, यह अगेसिव स्टाइल वाला स्कूटर है जो हीरो जेडआईआर को टक्कर देने वाला है।
– Puegeot Speedfight 3, स्पोर्टी स्टेंस वाला स्माल कम्यूटिंग स्कूटर है याजाहा रे जेड तथा होंडा एक्टिवा को चुनौति पेश करने वाला है।
– Puegeot Metropolis, यह तीन पहियों वाला स्कूटर है जो 400 सीसी इंजन से लैस है। 37 बीएचपी पावर वाला भारत में यह सबसे पावरफुल स्कूटर होगा।
Hindi News / Automobile / Bike / महिन्द्रा ला रही है अब तक के सबसे पावरफुल स्कूटर