नई दिल्ली। होंडा टूव्हीलर्स भारतीय युवा बाइक लवर्स के लिए एक और नई बाइक लेकर आई है। कंपनी यह बाइक होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर नाम से लेकर आई है। हालांकि फिलहाल इस बाइक को डिस्पले किया गया है और इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग दिसंबर में की जा सकती है।
होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर अग्रेसिव लुक वाली स्ट्रीट बाइक है जो विशेषतौर पर युवाओं को आकर्षित करेगी। कंपनी ने इस बाइक को अपने सीएक्स-01 कंसेप्ट के आधार पर बनाया है जिसे दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान डिस्पले किया गया था। माना जा रहा है कि होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में भी पेश किया जाएगा।
Honda CB Hornet 160R बाइक में सीबी यूनिकॉर्न में दिया जाने वाला 160 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 14.5 बीएचपी का पावर तथा 14.61 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर का माइलेज इससे अधिक होगा, क्योंकि कंपनी इसमें नई फ्यूल एफिशियंट तकनीक यूज करेगी।
होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर की कीमत का खुलास इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग के मौके पर ही किया जाएगा। हालांकी अपनी सेगमेंट में यह बाइक सुजुकी जिक्सर, टीवीएस अपाचे, बजाज पल्सर 150 तथा यामाहा एफजेड जैसी बाइक्स को चुनौति पेश करने वाली है।
होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर के खास फीचर्स-
– मस्क्युलर ईंधन टैंक
– मजबूत और शार्प शेप के साथ पिस्टन लैंप
– एलईडी डिजिटल मीटर
– सीबीएस के साथ न्यू वेव डिस्क ब्रेक
– पीछे की तरफ चौड़ा टायर
– एक्स शेप वाला शॉर्ट टेल लैंप
– ड्यूल टोन फ्रंट मडगार्ड
– वन पीस सीट
– शार्प हेड लाइट
Hindi News / Automobile / Bike / युवाओं के लिए होंडा लेकर आई सीबी हॉर्नेट 160आर बाइक