scriptहार्ले डेविडसन ने युवाओं के लिए पेश की एक और शानदार बाइक | Harley Davidson 1200 Custom launched in India | Patrika News
बाइक

हार्ले डेविडसन ने युवाओं के लिए पेश की एक और शानदार बाइक

हार्ले डेविडसन ने अपनी 1200 कस्टम बाइक को भारत में लॉन्च किया है

Jan 30, 2016 / 10:24 am

Anil Kumar

harley Davidson 1200 custom

harley Davidson 1200 custom

नई दिल्ली। अमरीकन क्रूजर मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने भारत में अपनी एक और नई बाइक लॉन्च की है। कंपनी की यह नई लॉन्च हुई बाइक 1200 कस्टम है। हार्ले डेविडसन 1200 कस्टम बाइक को 8.9 लाख रूपए (एक्सशोरूम दिल्ली) की कीमत में उतारा है। कंपनी ने कहा है कि इस नए मॉडल को बावल कारखाने में असेंबल किया जा रहा है।

इस इसके साथ ही हार्ले डेविडसन की भारत में असेंबल होने वाली मोटरसाइकिल माडलों की संख्या आठ हो जाएगी। फिलहाल हार्ले डेविडसन भारत में 13 बाइक मॉडल बेचती है। हार्ले डेविडसन इंडिया के प्रबंध निदेशक विक्रम पाहवाने कहा कि कंपनी की भारत में अपनी विकास गाथा को अगले स्तर पर ले जाने के लिए रणनीतिक उत्पाद योजना है।

ये है खास बातें-
हार्ले डेविडसन 1200 कस्टम बाइक में 1,200 सीसी, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है। यह इंजन 3,750 आरपीएम पर 96एनएम अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। बाइक 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ है। फ्यूल टैंक की क्षमता 17 लीटर की है। विशेषज्ञों की माने तो कंपनी ने सुपरलॉ और फेट ब्वॉय स्पेशल बंद होने के बाद इस बाइक को भारतीय बाजार में उतारा है। सबसे खास बात है कि हार्ले डेवसन स्पोर्टसटर को भारत में ही असेंबल करेगी।

Hindi News / Automobile / Bike / हार्ले डेविडसन ने युवाओं के लिए पेश की एक और शानदार बाइक

ट्रेंडिंग वीडियो