scriptअब 500cc से ऊपर की बाइक चलाने के लिए अलग से लेना होगा लाइसेंस | Govt planning to bring new license rule for bikes above 500cc capacity | Patrika News
बाइक

अब 500cc से ऊपर की बाइक चलाने के लिए अलग से लेना होगा लाइसेंस

अब 500सीसी ऊपर की बाइक लेने वालों को पहले नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पड़ सकता है

Dec 04, 2015 / 10:26 am

Anil Kumar

Superbikes

Superbikes

नई दिल्ली। अब अगर आप 500 सीसी इंजन से ऊपर की बाइक के मालिक या है या ऐसी ही कोई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्द ही आपको नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पड़ सकता है। दरअसल, सरकार अब जल्द ही ऐसे बाइक चालकों के लिए अलग से लाइसेंस बनाने का नियम लाने पर विचार कर रही है।


खबर है कि भारत सरकार सुपरबाइक चालकों के लिए खास अलग लाइसेंस बनाने का कानून लाने की तैयारी में है। इनमें 500 सीसी इंजन से ऊपर की बाइक चालने वाले लोग शामिल होंगे।


भारत में फिलहाल दुपहिया वाहनों के लिए दो तरह के ड्राइविंग लाइसेंस हैं जिनमें गियर और बिना गियर वाले लाइसेंस शामिल हैं। इस तरह के लाइसेंस के लाने के पीछे वजह 500 सीसी इंजन की बाइक चलाने के लिए चालक के पास अलग तरह की स्किल होना है। गौरतलब है कि साधारण बाइक के मुकाबले सुपरबाइक चलाना ज्यादा चुनौती भरा होता है, क्योंकि सुपर बाइक्स से हुए एक्सिडेंट साधारण बाइक के मुकाबले ज्यादा गंभीर होते हैं।


सुपरबाइक्स के लिए अलग लाइसेंस के नियम से देश में सुपरबाइक्स से होने वाले एक्सिडेंट्स पर लगाम लगाई जा सकती है क्योंकि इसके लिए अलग से टेस्ट देना होगा जिसमें चालक की स्किल जांची जा सकेगी।

Hindi News / Automobile / Bike / अब 500cc से ऊपर की बाइक चलाने के लिए अलग से लेना होगा लाइसेंस

ट्रेंडिंग वीडियो