नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने सबसे अनोखा करते हुए भारत के पहले एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत के स्टील से बनी नई बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने इसे बजाज वी15 नाम से उतारा है। अब इस बाइक को ऑटो एक्सपो 2016 में भी शोकेस किया जउगस। इसी वजह से यह बाइक देश के कुछ खास पल और नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत की यादों जुड़ी हुई है।
भारत कर मान रहा है आईएनएस विक्रांत
कंपनी के एक बयान में बताया गया कि बजाज वी15 को बनाने के लिए भारत के पहले एयरक्राफट कैरियर के मेटल का प्रयोग किया गया है। कंपनी के प्रेसिडेंट एरिक वास ने कहा कि दशकों से आईएनएस विक्रांत भारत का मान रहा है और यह देश के सैनिकों की शक्ति का भी प्रतीक रहा है। कंपनी का कहना है कि हमें मान है बजाज ऑटो पर जो भारत के पहले एयरक्राफ्ट की विरासत को कायम रखने में अहम भूमिका निभा रहा है।
आईएनएस विक्रांत को 1961 में भारतीय नौसेना में पहले एयरक्राफ्ट कैरियर जहाज के तौर पर शामिल किया गया था, जिसने 1971 की भारत-पाकिस्तान लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 31 जनवरी 1997 को इसे काम से हटा लिया गया था। 1997 से लेकर 2012 तक आईएनएस विक्रांत को मुंबई के म्म्युजियम शिप के तौर पर इस्तेमाल किया गया। अब नवंबर 2014 में इसके कबाड़ हो चुके मेटल को बेचने का फैसला किया गया जिसको बजाज आटो ने खरीद लिया और इस मेटल को ढाल कर बाइक के हिस्से बनाने के लिए प्रयोग किया गया।
बजाज वी15 के खास फीचर्स
Bajaj V15 बाइक में पल्सर वाला 150 सीसी सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रॉक, डीटीएसआई इंजन दिया गया है जो 5स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक को एबॉनी ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर में उतारा गया है। इस बाइक की कीमत 60000 रूपए से 70000 रूपए के बीच में रखी गई है।
Hindi News / Automobile / Bike / बजाज ने लॉन्च की INS विक्रांत जहाज के स्टील से बनी बाइक, V15