पहले ही महीने में बिकी 60000 यूनिट्स
Bajaj CT100 को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। कंपनी के मुताबिक लॉन्चिंग के एक महीने में इसकी 60000 यूनिट्स बिक गई थी। बिक्री के मामले में यह बजाज प्लेटीना ईएस को भी पीछे छोड़ चुकी है। तीनों महीने में सिटी100 की बिक्री का औसत निकाला जाए तो यह 50000 यूनिट्स प्रतिमाह होता है जो आश्चर्यजनक है।
यह भी देखें- पल्सर, करिज्मा की टक्कर में यामाहा की नई बाइक
बजाज की सबसे सस्ती बाइक
नई बजाज सिटी100 की कीमत 35034 रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। यह बाइक 99.27 सीसी इंजन से लैस है जो 8.2 पीएस का पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बजाज सिटी100 का माइलेज भी आकर्षक है जो 89.5 किलोमीटर प्रतिलीटर का है।
यह भी देखें- भारत में उपलब्ध 2 लाख रूपए से कम की टॉप 5 टूरिंग बाइक्स
इनकी टक्कर की है
नई बजाज सिटी100 कीमत, परफोर्मेश और माइलेज के मामले में होंडा ड्रीम नियो, हीरो एचएफ डॉन, टीवीएस स्टार स्पोर्ट जैसी बाइक्स की टक्कर की है।