scriptBajaj का यूनिक एक्सपरीमेंट है Avenger 150, युवाओं के लिए है खास | Bajaj Avenger Street 150: A Unique bike for youth | Patrika News
बाइक रिव्‍यूज

Bajaj का यूनिक एक्सपरीमेंट है Avenger 150, युवाओं के लिए है खास

बजाज ने 150सीसी की क्रूजर अवेंजर 150 स्ट्रीट को लॉन्च कर यूनिक सेगमेंट की शुरूआत की है

Dec 05, 2015 / 11:32 am

Anil Kumar

Bajaj Avenger Street 150

Bajaj Avenger Street 150

नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने सबसे अलग और हटकर करते हुए 150सीसी की क्रूजर बाइक अवेंजर 150 स्ट्रीट को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक के साथ ही एक नए सेगमेंट की शुरूआत की है जो युवाओं के लिए खास है। यह बाइक न सिर्फ दिखने में आकर्षक है बल्कि प्रदर्शन और शानदार माइलेज देने वाली भी है।


बजाज अवेंजर 150 स्ट्रीट की डिजाइन और फिनिशिंग को अवेंजर 220 स्ट्रीट जैसी ही रखा गया है, हालांकि 150 स्ट्रीट को डार्क ब्लू कलर के साथ-साथ ग्लॉसी फिनिश में लाया गया है। कंपनी ने इस बाइक को क्रूजर लुक देने के लिए आगे की तरफ 17 इंच और पीछे15 इंच के अलॉय व्हील लगाए हैं।

बजाज ऑटो की इस एंट्री लेवल क्रूजर बाइक बाइक के क्लियर लेंस इंडिकेटर्स आकर्षक तथा एलईडी टेललाइड स्ट्रीट 150 को पीछे से बेहतर लुक देती है। इसके चौड़े हैंडलबार्स ट्रैफिक और घुमावदार सड़कों पर हाथों को आराम देने वाले हैं। वहीं क्रूजर लुक देने के लिए इसके सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक डिजिटल ऑडो/ट्रिपमीटर भी दिया गया है।

कंपनी ने इस बाइक में सफेद रोशनी देने वाली हेडलाइट लगाई है ताकी रात में चीजें ज्यादा साफ दिख सकें। इस बाइक में राइडर की सीट अच्छी-खासी चौड़ी दी गई है, हालांकि पीछे बैठने वाली सवारी की जरा छोटी है। इस बाइक में यूनिक यूल टोन एग्जॉस्ट दिया गया है जो दिखने में बेहतर लगता है।



बजाज अवेंजर स्ट्रीट 150 में 150सीसी का इंजन दिया गया है जो 14.5पीएस का पावर और 12.5एनएम का टॉर्क पैदा करता है। 80-90 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार तक यह बाइक शानदार ढंग से चलने वाली है। फिलहाल मार्केट में मौजूद अन्य क्रूजर बाइक्स की तुलना में अवेंजर 150 हल्की है, जिसकी वजह से यह ज्यादा फुर्तीली लगती है।

इस बाइक का सस्पेंशन सेटअप अच्छा है जो अच्छी हैंडलिंग के साथ-साथ बाइकर को काफी आराम भी देता है। कुल मिलाकर अवेंजर 150 स्ट्रीट बजाज एक अच्छी हल्की क्रूजर मोटरइसाइकिल है जो युवाओं को लुभाएगी। इस बाइक की कीमत 75000 (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। कीमत के लिहाज से यह भारत में सबसे सस्ती क्रूजर बाइक भी है।

Hindi News / Automobile / Bike Reviews / Bajaj का यूनिक एक्सपरीमेंट है Avenger 150, युवाओं के लिए है खास

ट्रेंडिंग वीडियो