scriptरेलवे सुरक्षा बलों में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया | Railway security forces raised the issue of the increase in | Patrika News
बीकानेर

रेलवे सुरक्षा बलों में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया

सांसद अर्जुन मेघवाल ने बुधवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान रेलवे सम्पत्ति एवं यात्री सुरक्षा की बात उठाई।

बीकानेरMar 10, 2016 / 06:18 am

मुकेश शर्मा

bikaner

bikaner

बीकानेर।सांसद अर्जुन मेघवाल ने बुधवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान रेलवे सम्पत्ति एवं यात्री सुरक्षा की बात उठाई। सांसद मेघवाल ने रेलमंत्री से मांग की कि यदि जीआरपी और आरपीएफ. को एक कर दिया जाए तो सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। सांसद ने यह भी मांग उठाई कि आन्दोलनों से रेलवे की सम्पत्ति को भारी नुकसान पहुंचता है और यात्रियों को भी परेशानी होती है। ऐसे में मंत्रालय की ओर से ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए जिससे नुकसान की क्षतिपूर्ति की जा सके। जवाब में रेलमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार से इस सम्बन्ध में बातचीत की जाएगी और यह प्रस्ताव रखा जाएगा कि जी.आर.पी. और आर.पी.एफ. के मध्य सामन्जस्य स्थापित किया जाए और इनका एकीकरण किया जाए।

Hindi News/ Bikaner / रेलवे सुरक्षा बलों में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया

ट्रेंडिंग वीडियो