भोपाल। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान भोपाल की नवाबी रियासत से रिश्ता रखते हैं। उनकी भोपाल में सैकड़ों एकड़ जमीन और जायदाद है। भोपाल के आसपास के जिलों में भी उनकी पुश्तैनी जमीन है। इंदौर में चल रही एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने आए योग गुरु बाबा रामदेव एक्टर सैफ की जमीन को सरकार से मांग रहे हैं। शनिवार को रामदेव ने रायसेन जिले के चिकलौद में स्थित सैफ अली खान की 1500 एकड़ की जमीन देखी। बाबा रामदेव मध्यप्रदेश में भारी-भरकम निवेश करना चाहते हैं। इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हें जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्लान बना रहे हैं।
गौरतलब है कि सैफ के पिता नवाब पटौदी भोपाल से करीब 50 किलोमीटर दूर रायसेन जिले में चिकलौद नामक जगह पर एक कोठी और 1500 एकड़ जमीन है। इसमें से लगभग 900 एकड़ जमीन सीलिंग एक्ट के तहत शासन के आधिपत्य में आ गई थी। अभी इस प्रॉपर्टी के मालिक गुफराने आजम के बेटे आजम खान देखते हैं। रामदेव ने शनिवार को आजम से भी मुलाकात की। कोठी के पास बने तालाब के करीब 1100 एकड़ जमीन देखी। इसके साथ ही उसकी पूरी जानकारी एसडीएम राजेश श्रीवास्तव से ली।
Hindi News / Bhopal / एक्टर सैफ की पुश्तैनी 1500 एकड़ जमीन पर बाबा रामदेव की नजर