scriptALERT: नए साल में भोपाल में भी गिर सकती है बर्फ, पहली बार बन रहा ये संयोग! | Weatehr forecast: Snowfall makes entry in Madhya pradesh First time in history | Patrika News
भोपाल

ALERT: नए साल में भोपाल में भी गिर सकती है बर्फ, पहली बार बन रहा ये संयोग!

बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातों और प्रतिचक्रवात ने भोपाल में खराब किया मौसम का मजा, जनवरी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कोहरा, मावट और पाला भी

भोपालDec 24, 2016 / 04:50 pm

Anwar Khan

 mp weather, snowfall, winter, meterology departme

mp weather, snowfall, winter, meterology department, jammu kashmir, himachal pradesh, iceage, winter vacation, cold, cold air

भोपाल। अक्टूबर-नवंबर माह के साथ ही बगंाल की खाड़ी में बने चक्रवातों ने मध्यप्रदेश में सर्दी के मौसम का मजा किरकिरा कर दिया। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि जनवरी की शुरुआत से लेकर अंत तक बेहद कड़ाके की ठंड मध्यप्रदेश को झेलनी पड़ सकती है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में यदि जनवरी के शुरुआती हफ्तों में ज्यादा बर्फबारी हुई तो ऐसी संभावना है कि भोपाल समेत मध्यप्रदेश कुछ इलाकों में भी बर्फ का असर देखने को मिल जाएगा। आइए हम जानते हैं कि क्या होगा बर्फबारी का एमपी में असर….




 snowfallkashmir”>


ऐसा संयोग पहली बार
मौसम विभाग का कहना है कि गतवर्ष की तुलना में सर्दी फिर भी ठीक है, जनवरी माह में अब लोगों को कड़ाके की ठंड मिलेगी। कोहरा, पाला और मावट का मजा भी मिलेगा। इसका असर तीन से चार दिन में दिखाई देने लगेगा।

 snowfall





– जनवरी माह में पश्चिमी विक्षोभ के काफी मजबूत होने का सटीक अनुमान है। 
– ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान की ओर से आने वाली हवाएं मजबूती के साथ प्रदेश में आएंगी। 
– इन हवाओं में खासी नमी भी होगी और सर्दी भी। पश्चिमी विक्षोभ जितना तगड़ा होगा हो सर्दी का असर उतना ज्यादा होगा। 
– दिसंबर माह के अंतिम कुछ दिनों में ही एक कोल्ड स्पेल बनने की संभावना है।
– अगले एक दो दिन न्यूनतम तापमान बढऩे के साथ इसमें तेज गिरावट शुरू हो जाएगी।

 snowfall





नवंबर-दिसंबर में इसलिए ठंड पड़ी कम
विभाग के अनुसार पिछले तीन महीने में बंगाल की खाड़ी में नाडा और वरदा नाम के दो चक्रवात बन चुके हैं। नाडा इसके पहले बना था जबकि हाल ही में वरदा चक्रवात का असर रहा है। इन दो चक्रवातों की वजह से उत्तर की ओर से आने वाली हवाएं प्रभावित होती रहीं जिसकी वजह से हवाओं की दिशा पूरी तरह उत्तरी न होकर कभी उत्तर पूर्व तो कभी उत्तर दक्षिण रही। इसी के चलते दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट आने की बजाय, उतार चढ़ाव जारी रहा।

Hindi News / Bhopal / ALERT: नए साल में भोपाल में भी गिर सकती है बर्फ, पहली बार बन रहा ये संयोग!

ट्रेंडिंग वीडियो