भोलेनाथ ने अपने गले में जहरीला नाग धारण कर रखा है। यदि ऐसा ही नाग किसी मंदिर में आ जाए और शिवलिंग से लिपट जाए तो श्रद्धालुओं का तांता लगना स्वाभाविक ही है।
भोपाल। भोलेनाथ ने अपने गले में जहरीला नाग धारण कर रखा है। यदि ऐसा ही नाग किसी मंदिर में आ जाए और शिवलिंग से लिपट जाए तो श्रद्धालुओं का तांता लगना स्वाभाविक ही है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन स्थित शिव मंदिर में यह नजारा देखने वालों की उस समय भीड़ लग गई, जब एक बड़ा नाग अपना फन फैलाए फुफकारते हुए मंदिर में जा घुसा। उसके बाद वह शिवलिंग के पास जाकर बैठ गया। वह किसी को भी अपने नजदीक नहीं किसी को नहीं आने दे रहा था। जो भी उसके पास जा रहा था वह फुफकार रहा था।
हबीबगंज रेलवे स्टेशन स्थित भवानी मंदिर में है यह शिव मंदिर। यहां के पुजारी पं. जगदीश शर्मा के मुताबिक मंदिर में यह नाग अचानक आ गया। उस समय मंदिर में कोई नहीं था। वह शिवलिंग तक पहुंच गया और लिपट गया।
यह भी पढ़ेंः href="http://www.patrika.com/news/bhopal/guru-purnima-2016-1352373/" target="_blank" rel="noopener">आजमाएं ये 8 उपाय, श्रीकृष्ण बदल देंगे आपकी तकदीर
यह भी पढ़ेंः href="http://www.patrika.com/news/mp-religion-spirituality/mp-salkanpur-devi-dham-1313133/" target="_blank" rel="noopener">1000 फीट ऊंचे पर्वत से न्याय करती है यह देवी, जाने क्यों है खास
शर्मा ने बताया कि जब वे भोग लगाने आए तो मंदिर में लगे पीपल के पेड़ की खोह से एक नाग निकला आया। ऐसा माना जाता है की इस मंदिर में नाग देवता का वास है। वह पहले भी मंदिर में आ चुका है।
यह भी पढ़ेंः href="http://www.patrika.com/news/bhopal/lord-shiva-mantra-1346773/" target="_blank" rel="noopener">‘शिवमंत्र’ के चमत्कार जानते हैं आप, नहीं तो आज ही अपनाएं
वह करीब 30 मिनट तक शिवलिंग से लिपटा रहा और वहीं घूमता रहा। थोड़ी देर बार किसी को नुकसान पहुंचाए बगैर वह मंदिर के बाहर निकला और झाड़ियों में ओझल हो गया। जैसे-जैसे लोगों इस नाग के बारे में पता चलता गया, मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। आज भी श्रद्धालु इस मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः href="http://www.patrika.com/news/mp-religion-spirituality/mantra-of-goddess-parvati-parvati-mantra-1328754/" target="_blank" rel="noopener">इन सिद्ध मंत्रों से खुश होती हैं मां पार्वती, कहती हैं तथास्तू
यह भी पढ़ेंः href="http://www.patrika.com/news/bhopal/bhopal-unique-hanuman-temple-in-mp-1320089/" target="_blank" rel="noopener">यहां WHATSAPP पर आते हैं मैसेज, हनुमानजी करते हैं WISH पूरी
यह भी पढ़ेंः href="http://www.patrika.com/news/mp-religion-spirituality/mp-kesar-chandan-rain-on-pilgrimage-is-muktagiri-1323364/" target="_blank" rel="noopener">यहां आज भी केसर और चंदन की होती है बारिश, जानें क्यों