देखें मौत का लाइव वीडियो, सप्ताह के TOP-10 VIDEO’s जो हुए VIRAL
MP में इस सप्ताह कई घटनाएं हुईं, कई वीडियो वायरल हुए। यह वीडियो आज भी लोगों की पसंद बने हुए हैं। mp.patrika.com आपको इस सप्ताह वायरल हुए वीडियो बताने जा रहा है। इस एक खबर में प्रस्तुत है TOP-10 VIDEO’S।
MP में इस सप्ताह कई घटनाएं हुईं, कई वीडियो वायरल हुए। यह वीडियो आज भी लोगों की पसंद बने हुए हैं। mp.patrika.com आपको इस सप्ताह वायरल हुए वीडियो बताने जा रहा है। इस एक खबर में प्रस्तुत है TOP-10 VIDEO’S।
1. पूर्वाफॉल हादसा:सिर्फ 10 सेकेंड में झरने में समाए लड़के
रीवा। रीवा के पूर्वाफॉल में बहने वाले 4 बच्चों का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे महज 10 सेकेंड में पिकनिक मनाने गए चार लड़के, नदी में अचानक बढ़े पानी का शिकार हो गए। नदी का बहाव इतना तेज था कि इन लड़कों को फॉल की धारा में गायब होने में 10 सेकेंड से भी कम का वक्त लगा। आपको बता दें कि 350 फीट की ऊंचाई वाले इस फॉल में कुल पांच बच्चे हादसे का शिकार हुए थे, जिनमें अभी तक एक की लाश बरामद हो पाई है। बाकियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस नये वीडियो में उस हादसे की नजदीकी तस्वीरें सामने आई हैं।
href="http://www.patrika.com/news/rewa/new-video-of-poorvafall-tragedy-1345430/" target="_blank" rel="noopener">विस्तृत खबर यहां पढ़ेंः पूर्वाफॉल हादसा : सिर्फ 10 सेकेंड में झरने में समाए लड़के, सामने आया नया वीडियो
2. ससुराल पहुंची एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी, अब मुंबई में होगा रिसेप्शन
भोपाल. ‘ये हैं मोहब्बतें’ फेम टीवी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी ने 8 जुलाई को भोपाल में विवेक दाहिया के साथ सात फेरे लिए थे। भोपाल से विदा होकर दिव्यांका अपने ससुराल चंडीगढ़ पहुंचीं, जहां रविवार को रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी। शादी, मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी की ही तरह इस मौके पर भी दिव्यांका बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आई। इस मौके पर वे मरून गोल्डन लंहगे और उनके हबी विवेक ब्लैक टक्स में नजर आए। बता दें बी-टाउन के अपने फ्रेंड्स के लिए इस कपल ने 14 जुलाई को मुंबई में भी ग्रैंड रिसेप्शन ऑर्गनाइज करने का मन बनाया हुआ है।
href="http://www.patrika.com/news/rewa/new-video-of-poorvafall-tragedy-1345430/" target="_blank" rel="noopener">विस्तृत खबर यहां पढ़ेंः href="http://www.patrika.com/news/bhopal/divyanka-tripathi-and-vivek-dahiya-reception-photos-1346660/" target="_blank" rel="noopener"> href="http://www.patrika.com/news/bhopal/divyanka-tripathi-and-vivek-dahiya-reception-photos-1346660/" target="_blank" rel="noopener">ससुराल पहुंची एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी, अब मुंबई में होगा रिसेप्शन
3. लॉकर खोलकर 1 लाख रुपए ले भागा बंदर
जबलपुर। इस समय एक वीडियो सोशल साइट्स पर छाया हुआ है। लाल मुंह का बंदर खिड़की के रास्ते से एक दुकान के चेम्बर में दाखिल हुआ। आते ही पहले उसने चारों तरफ निगाह मारी इसके बाद उस चेयर पर बैठ गया जहां काउंटर का मालिक या मैनेजर बैठता है। थोड़ी ही देर बाद उसने हाथ से टेबिल का दराज सरकाया और उसमें रखी नोटों की गड्डियों में से एक गड्डी उठा ली। बंदर ने हजार के नोट की गड्डी को मुंह में दबाया और दुकानदार को छकाते हुए बाहर की तरफ भाग निकला। दुकानदार के पास देखते रह जाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।
विस्तृत खबर यहां पढ़ेंः href="http://www.patrika.com/news/jabalpur/thief-monkey-monkey-take-the-money-and-ran-away-see-the-viral-video-1322048/" target="_blank" rel="noopener">लॉकर खोलकर 1 लाख रुपए ले भागा बंदर… देखें अनूठा वीडियो
4. पार्क में थे प्रेमी जोड़े, पुलिस ने किया दुर्व्यवहार
इंदौर। पुलिस ने एबी रोड़ स्थित रीजनल पार्क में छापामारा। पुलिस ने इन युवक-युवतियों को ड़ांट लगाई और चेतावनी देकर भगा दिया। अब घटना के दो दिन बाद एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो को देख हर एक सवाल उठा रहा है कि युवा बच्चों के साथ इस तरह की बद्तमीजी क्यों। और यदि वहां कुछ गलत हो रहा है तो पुलिस ने किसी तरह की रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं की। वहीं बचाव में उतरी पुलिस का कहना है कि उन्हें कई दिनों से रीजनल पार्क में इन प्रेमी जो़ड़ों की शिकायत मिल रही थी। इसलिए पीसीआर की महिला टीम ने वहां सर्चिंग शुरू की और छापा मारा।
विस्तृत खबर यहां पढ़ेंः href="http://www.patrika.com/news/indore/indore-police-mistreatment-with-young-couple-in-regional-park-1324369/" target="_blank" rel="noopener">PARK में प्रेमी जोड़ों पर पुलिस की बेरहमी, देखें VIDEO
5. CCTV: जगुआर सवार रईसजादों ने 130 की रफ्तार में किया ACCIDENT
इंदौर। शहर की जयरामपुर कालोनी चौराहे एक लग्जरी कार ने वैगनार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वैगनार अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे में जा घुसी। इसमें सवार हरीश मोटवानी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि जगुआर में सवार युवक-युवती भग निकले। हादसे में जगुआर भी क्षतिग्रस्त हो गई है। शुक्रवार देर रात को हुए हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जगुआर कार की स्पीड करीब 130 थी और वह लालबाग की तरफ से आ रही थी, इसमें लगभग 20-21 साल के युवक-युवती पब से पार्टी मनाकर लौट रहे थे। वैगनआर मोतीतबेला की तरफ से आ रही थी।
विस्तृत खबर यहां पढ़ेंः href="http://www.patrika.com/news/indore/jaguar-accident-in-indore-1314574/" target="_blank" rel="noopener">CCTV: जगुआर सवार रईसजादों ने 130 की रफ्तार में किया ACCIDENT
6. VIDEO: मौत को गले लगाने लड़की ने 80 फीट ऊंचे पुल से लगाई छलांग
तिलवारा पुल से कूदकर जान देने का सिलसिला जारी है। साल भर में इस पुल से करीब 32 लोग कूद चुके हैं। जिनमें से 80 फीसदी लोगों की जान जा चुकी है। यह पुल अब सुसाइड प्वाइंट के नाम से जाना जाता है। एक अज्ञात लड़की तिलवारा ब्रिज के बीच में पहुंचती है और पल भर में वह ब्रिज की बाउंड्रीवॉल पर बैठ जाती है। लड़की की इस हरकत को देखकर राहगीर भी रुक जाते हैं। उसे कूदने से रोकने के लिए लोग दौड़ भी लगाते हैं। लड़की चीख-चीख के कहती है कि उसके पास कोई नहीं आए वरना वह कूद जाएगी। हुआ भी वही पल भर में वह लड़की पुल से कूद गई।
विस्तृत खबर यहां पढ़ेंः href="http://www.patrika.com/news/jabalpur/see-live-video-of-how-people-embrace-death-1344209/" target="_blank" rel="noopener">VIDEO: मौत को गले लगाने लड़की ने 80 फीट ऊंचे पुल से लगाई छलांग
7. हल्दी सेरेमनी में कुछ यूं नजर आई दिव्यांका त्रिपाठी, देखें PHOTOS
भोपाल. दिव्यांका त्रिपाठी अपनी हल्दी सेरेमनी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। उन्होंने अपनी फैमिली संग इस पल को अलग अंदाज में सेलेब्रेट किया। दिव्यांका की शादी भोपाल में 8 जुलाई को संपन्न हुई। दिव्यांका टीवी सीरीयल ‘ये जो मोहब्बत है’ के अपने किरदार इशिता के जरिए हिन्दीभाषी प्रदेशों के घर-घर में पॉपुलर है। बुधवार को ही उनकी कुछ तस्वीरें मीडिया के सामने आई, जिसमें उनके मंगेतर एअरपोर्ट पर उन्हें गले लगाकर सीऑफ़ करते हुए नजर आए।
विस्तृत खबर यहां पढ़ेंः href="http://www.patrika.com/news/bhopal/actress-divyanka-tripathi-glows-in-yellow-saree-at-her-haldi-ceremony-1343371/" target="_blank" rel="noopener">हल्दी सेरेमनी में कुछ यूं नजर आई दिव्यांका त्रिपाठी, देखें PHOTOS
8. MP में बाढ़ से आफत, ये VIDEO देख आप भी रह जाएंगे हैरान
भोपाल। आधे MP में मानसून ने बाढ़ के हालात ला दिए हैं। पिछले एक सप्ताह से बारिश ने आधे MP को प्रभावित किया है। सबसे ज्यादा खराब हालात सतना में रहे, यहां बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना तक बुलानी पड़ी। अब बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश में बढ़ रही है। इस कारण भारी बारिश हो सकती है।
विस्तृत खबर यहां पढ़ेंः href="http://www.patrika.com/news/bhopal/mp-weather-1345358/" target="_blank" rel="noopener">MP में बाढ़ से आफत, ये VIDEO देख आप भी रह जाएंगे हैरान
href="http://www.patrika.com/news/bhopal/mp-weather-1345358/" target="_blank" rel="noopener">VIDEO: CLICK कर देखें बाढ़ और बारिश ने मध्यप्रदेश में कैसे मचाई तबाही
9. तहसीलदार ने श्योपुर को बताया अंडमान निकोबार, देखें क्या बोले ये जनाब
श्योपुर। समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों से खिन्नाए से तहसीलदार श्योपुर एसएन दुबे बीते रोज मीडियाकर्मियों के समक्ष तब बेतुके बोल बोलते दिए। जब सोंई स्थित एक जमीन का सीमांकन करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने तैश में आकर अपने अधिकारियों और भाजपा के नेताओं को तो जमकर कोसा।
साथ ही श्योपुर को मप्र का अंडमान निकोबार बताते हुए कहा कि मंत्री संत्री इससे ज्यादा और कहां भेजेंगे? प्रभारी तहसीलदार श्योपुर एसएन दुबे यहीं पर नहीं रुके बल्कि अपने अधिकारियों को भी झुकी कमर का बोलते हुए बोले कि ऐसे लोग उन्हें निर्देश दें यह उन्हें कतई गंवारा नहीं। तहसीलदार श्योपुर के यह बेतुके बोल कैमरे में कैद हो गए हैं। इन बेतुके बोलों पर कलेक्टर पीएल सोलंकी ने सिविल सेवा आचरण के तहत कार्रवाई करने की बात कही है।
विस्तृत खबर यहां पढ़ेंः href="http://www.patrika.com/news/gwalior/disputed-statement-of-tehsildar-compare-sheopur-with-andaman-nicobar-1324318/" target="_blank" rel="noopener">तहसीलदार ने श्योपुर को बताया अंडमान निकोबार
10. युवती से मिलने आए मजनूं की जमकर हुई पिटाई
भोपाल। चार जून को छिंदवाड़ा से आए एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने 22 साल की युवतों को आशिमा माल के पास मिलने के लिए बुलाया। वह व्यक्ति उस छात्रा को काफी दिनों से परेशान कर रहा है। वह युवती कुछ माह पहले छिंदवाड़ा में उस व्यक्ति के दफ्तर में काम करती थी। डीमार्ट के पास युवती को उसने मिलने के लिए बुलाया तो युवती के साथी पहले से ही उसका इंतजार कर रहे थे। छेड़छाड़ करने के मामले को लेकर युवती के दोस्तों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
(मध्यप्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर से अब दिनभर रहिए अपडेट, पढ़ते रहिए mp.patrika.com )
Hindi News / Bhopal / देखें मौत का लाइव वीडियो, सप्ताह के TOP-10 VIDEO’s जो हुए VIRAL