scriptबच्चों को दो माह से नहीं मिल रहा पोषाहार | Children not getting nutrition from two months | Patrika News
जयपुर

बच्चों को दो माह से नहीं मिल रहा पोषाहार

इस्माईलपुर गांव में राजकीय बालिका उप्रावि में लगभग दो माह से बच्चों को पोषाहार नहीं मिल रहा है। करीब दो माह पूर्व पोषाहार के गेंहू में कांच के टुकड़े मिलने का मामला सामने आया था। 

जयपुरNov 21, 2015 / 12:50 am

afjal

इस्माईलपुर गांव में राजकीय बालिका उप्रावि में लगभग दो माह से बच्चों को पोषाहार नहीं मिल रहा है। करीब दो माह पूर्व पोषाहार के गेंहू में कांच के टुकड़े मिलने का मामला सामने आया था। 

मामले के खुलासे के बाद ब्लॉक लेवल से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों ने कई बार जांच की। उच्चाधिकारियों द्वारा कांच के टुकड़े मिले पोषाहार को भी सीज करवा दिया गया था। लेकिन उच्च अधिकारियों नेे सीज किए पोषाहार की जगह दूसरा पोषाहार देना उचित नहीं समझा। 

इसी कारण से विद्यालय में बच्चे दो माह से पोषाहार से वंचित हैं। अध्यापिकाओं द्वारा ही गांव की आटा चक्की से अपने स्तर पर उधार लेकर मिड-डे-मिल की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन अब आटा चक्की वाले ने भी उधार देने से इनकार कर दिया है। 

प्रधानाध्यापिका संतोष डागर ने बताया कि पोषाहार आपूर्ति के लिए बीईईओ पितराम सिंह काला व एडीईओ राजेंद्र सिंह को तीन-चार बार अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन अभी तक विद्यालय में पोषाहार नहीं मिला है। 

उन्होंने बताया कि पोषाहार आपूर्ति करने वाले ठेकेदार को भी सूचित किया जा चुका है। मगर ध्यान नहीं दिया जा रहा। पोषाहार का गेंहू खत्म होने के बाद उच्च अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। 

ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से पोषाहार की आपूर्ति समय पर करवाने की मांग की है। गौरतलब है कि 26 सितंबर को पोषाहार की गेंहू में कांच के टुकड़े मिले थे। 

उसके बाद उच्च अधिकारियों ने तीन बार जांच की। लेकिन बच्चों को पोषाहार नहीं मिला। विद्यालय में पोषाहार की अंतिम जांच 28 अक्टूबर को की गई थी। उसके बाद बच्चों के पोषाहार की उच्च अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली।

जांच पर रहा ज्यादा ध्यान
इस्माइलपुर गांव के विद्यालय में पोषाहार के गेंहू में कांच के टुकड़े मिलने की घटना सामने आने के बाद प्रशासन ने खूब जांच की। 

पूर्व एसडीएम सोहनलाल, बीईईओ पितराम सिंह काला, एडीईओ राजेंद्र ङ्क्षसह, नायब तहसीलदार बजरंगलाल, आरपी चंद्रपाल पूनियां सहित अन्य अधिकारियों ने मामले की जांच की तथा पोषाहार को सीज करवा दिया। इस दौरान पोषाहार का करीब तीन क्विंटल गेंहू सीज करवाया गया था। 

80 बच्चे पोषाहार से वंचित
विद्यालय में पोषाहार की सप्लाई नहीं होने से करीब 80 बच्चों को मिड-डे-मिल से वंचित होना पड़ रहा है। पोषाहार सीज करने के बाद विद्यालय स्टाफ की तरफ से अपने स्तर पर गांव की आटा चक्की वाले से गेहंू उधार लेकर काम चलाया जा रहा है। लेकिन अब आटा चक्की वाले ने भी गेहूं देने से इनकार कर दिया। 

इनका कहना है-
इस्माइलपुर विद्यालय में पोषाहार खत्म होने की जानकारी मिली है। ठेकेदार को अवगत करवा दिया गया है। शीघ्र ही पोषाहार की आपूर्ति करवा दी जाएगी।
पितराम सिंह काला, बीईईओ 

 विद्यालय में पोषाहार की व्यवस्था नहीं होने से बच्चों को परेशानी हो रही है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया। लेकिन बच्चों को समय पर पोषाहार नहीं मिल रहा। उच्चाधिकारियों से मिलकर शीघ्र ही समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
नीतिराज सिंह शेखावत, सरपंच 

Hindi News / Jaipur / बच्चों को दो माह से नहीं मिल रहा पोषाहार

ट्रेंडिंग वीडियो