scriptMP के इन 300 कॉलेज की मान्यता होगी रद्द, कहीं आप तो नहीं पढ़ते यहां | These 300 colleges will lost their recognition | Patrika News
भोपाल

MP के इन 300 कॉलेज की मान्यता होगी रद्द, कहीं आप तो नहीं पढ़ते यहां

जानें आखिर ऐसा क्या किया कॉलेज प्रबंधन ने कि शिक्षा विभाग इनके खिलाफ सख्ती से पेश आ सकता है। ऐसा हुआ तो इनमें एजुकेशन ले रहे स्टूडेंट्स अब नहीं दे पाएंगे परीक्षा

भोपालDec 30, 2016 / 03:38 pm

sanjana kumar

education update,education in mp,bhopal,mp

education update,education in mp,bhopal,mp

भोपाल। मप्र उच्च शिक्षा विभाग अब ऐसे कॉलेजों से सख्ती से पेश आ रहा है, जिन कॉलेजेस ने यूजीसी के नियमों को दरकिनार कर रखा है। प्रदेश में करीब 300 कॉलेजों की यही लापरवाही शिक्षा विभाग को रास नहीं आ रही है। दरअसल विभाग ने उन कॉलेजों पर शिकंजा कसना शुरू किया है जो कोड 28 का पालन नहीं कर रहे हैं। मान्यता पर संकट की इस सूची में राजधानी के 10 और बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से संबद्ध 54 कॉलेजों के नाम शामिल हैं। 


शिक्षा विभाग के पास पहुंची सूची
उच्च शिक्षा विभाग ने 31 दिसंबर तक प्रदेशभर के ऐसे सभी कॉलेजेस की सूची मांगी थी, जिनमें आज भी कोड 28 का पालन नहीं किया जा रहा है। विभाग के पास अभी पहली सूची बीयू की पहुंची है। शेष कॉलेजों की सूची मिलने के बाद न केवल परीक्षाएं रोकने के आदेश जारी किए जाएंगे, बल्कि इन कॉलेजों की मान्यता तक समाप्त की जा सकती है।

education in mp

बीयू के 420 कॉलेज में से 54 पर खतरा
प्रदेश के आठ जिलों में बीयू से संबद्धता रखने वाले कुल 420 कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं। इनमें से 54 कॉलेज ऐसे हैं, जहां कोड 28 का पालन नहीं किया जा रहा है। इन सभी कॉलेजेस की सूची उच्च शिक्षा विभाग के पास पहुंच चुकी है। 

 
क्या है कोड 28
कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता तय करने के लिए यूजीसी ने मापदंड तय किया है। इसके तहत कोड 28 लागू किया गया। इसके तहत कॉलेजों को प्राचार्य और प्रोफरों की भर्ती कर वेतन आवंटित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्राचार्य और प्रोफेसरों के पास नेट या पीएचडी के साथ शैक्षणिक अनुभव मांगा गया है। 

जिन कॉलेजों के नाम की सूची उच्च शिक्षा विभाग के पास पहुंची है उनमें शामिल कॉलेजों के खिलाफ उच्च शिक्षा विभाग सख्त हो चुका है, इन कॉलेजेस में एजुकेशन लेने वाले स्टूडेंट्स अब अगले सेमेस्टर से परीक्षा नहीं दे पाएंगे। इन कॉलेजों पर हो सकती है कार्रवाई

* गेटवे इंस्टीट्यूट ऑफ डायनामिक एजुकेशन रायसेन रोड
* सत्यम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, सूखी सेवनिया
* विद्यासागर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट वल्लभ नगर भेल
* गुरुकुल कॉलेज बैरसिया
* श्रीगोपालदास हिंगोरानी गल्र्स कॉलेज
* आलिया इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन
* सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, रातीबड़
* एसएस कॉलेज सलैया, दानिश कुंज
* औसमती कॉलेज ऑफ एजुकेशन, भोपाल
* विद्यापीठ इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन खजूरीकलां

Hindi News / Bhopal / MP के इन 300 कॉलेज की मान्यता होगी रद्द, कहीं आप तो नहीं पढ़ते यहां

ट्रेंडिंग वीडियो