भोपाल। सप्ताह में सात दिन, सात राते होती हैं। कई दिन हमारे लिए शुभ होते हैं तो कई बार बनते काम बिगड़ जाते हैं। यदि आपने गौर किया हो तो सप्ताह में कोई न कोई एक ऐसा दिन या रात होती ही है जो सिर्फ आपकी होती है। इसलिए आपकी मेहनत रंग लाती ही है। राशियों और मूलांक के आधार पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन सा दिन सिर्फ आपका है।
रविवार
यह दिन सूर्य आराधना है। इस दिन भगवान विष्णु, भैरो बाबा और सांई भगवान की पूजा की जाती है।रविवार के दिन सोना, तांबा, बिजली और आग से जुड़ा हुआ कोई भी सामान खरीदेंगे तो कभी घाटे में नहीं रहेंगे। ज्योतिष कहता है कि इस दिन अपने परिवार को दें, अच्छा खाना खाना, विचरण आदि करना लाभकारी होगा। रविवार को चमत्कारिक बनाने के लिए ललाट पर लाल चंदन का तिलक जरूर करें।
सोमवार
यह दिन भगवान शंकर की आराधना का है। यदि आपका स्वभाव तेज और गुस्सा ज्यादा आता है तो इस दिन व्रत करें। लेकिन किसी को भी सफेद वस्त्र और दूध का दान न करें। सोमवार के दिन, शिक्षा, परिवार, नौकरी और व्यवसाय में नई शुरूआत की जा सकती है। भगवान शिव का अभिषेक करने से यह दिन चमत्कारिक प्रभाव देगा।
मंगलवार
मंगलवार भगवान हनुमान का दिन है इसलिए इस दिन ब्रम्हचर्य का पालन करना उचित रहेगा। मंगलवार को किसी भी प्रकार का नशा, मांस आदि को निषेध किया गया है। इस दिन किसी को उधार देने से बचें। कहा जाता है कि मंगलवार को दिया गया पैसा कभी लौट कर नहीं आता।
बुधवार
यह दिन भगवान गणेश और मां दुर्गा की आराधना का है। बुधवार को नयी योजना, नए लेखन, नए कार्य की शुरूआत की जा सकती है। इस दिन शेयर, दलाली आदि में भी फायदा होगा।
गुरूवार
अपने गुरू और भगवान ब्रम्हा को याद करने के लिए यह सर्वोत्तम दिन है। गुरूवार को मांगलिक, शैक्षणिक, प्रशासनिक कार्यो में सफलता मिलती है। इसदिन बाल काटने, नाखून काटने से बचें और रसोई को साफ रखें।
शुक्रवार
यह देवी की आराधना का दिन है। मां लक्ष्मी और काली की आराधना के लिए विशेष पूजा अर्चन किया जा सकता है। शुक्रवार को रचनात्मकता, सौंदर्य, वात्सल्य, रजो आदि रसों का समावेश मिलता है। इसलिए यह कलात्मक दिन भी है। इस दिन दक्षिण दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए। संतान प्राप्ति के लिए किए गए उपाय इस दिन जरुर असर दिखाएंगे।
शनिवार
यह भैरव और शनि का दिन है। शनिवार को जमीन खरीदना, वाहन खरीदना, निर्माण कार्य और ऑपरेशन आदि करवाना लाभकारी होगा। शनिवार को शराब-मांस आदि का परहेज करना चाहिए। अग्रि, सीमेंट, लकड़ी आदि का व्यापार करने वालों के लिए शनिवार सर्वोत्तम दिन है।
Hindi News / Bhopal / सप्ताह में हर राशि के लिए शुभ-अशुभ होता है एक दिन, जानें इसका रहस्य…