भोपाल। कई देशों की वास्तुकला को अपने में समेटे भोपाल का ताजमहल एक ऐसी ऐतिहासिक धरोहर है, जिसे देखने वाले दुनियाभर के वास्तु शिल्पी इसे दुनिया के बेस्ट प्लेसेज में से एक मानते हैं। इसलिए जरूरी है कि इसकी खूबसूरती को बरकरार रखा जाए। लेकिन रिनोवेशन के बाद आपको इसकी खूबसूरती देखने के लिए जेब ढीली करनी होगी। क्योंकि…
रिनोवेशन के लिए मप्र आरकाइव डिपार्टमेंट के हाथ से मध्यप्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट को मिलने वाली ये हेरिटेज इमारत संभवत: 2017 के अंत तक सिर्फ ताजमहल नहीं बल्कि एक शानदार टूरिस्ट रिसोर्ट के रूप में अपनी पहचान बनाना शुरू कर देगी।
नए साल में ऐसे बदलेगी इसकी सूरत
* इंदौर के प्राइवेट बिल्डर्स ताजमहल के 120 कमरों को डेवलप करेंगे। ये वे कमरे हैं जहां नवाबी बेगमें रहा करती थीं।
* हालांकि स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट के सूत्र बताते हैं कि इसके लिए पर्याप्त फंड नहीं है। इस हेरिटेज बिल्डिंग के रिनोवेशन प्रोजेक्ट के लिए 60 से 80 करोड़ रुपए के फंड की जरूरत है।
* 50 बाय 50 की बालकनी को बनाया जाएगा रेस्टोरेंट। इसके लिए 5.57 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
जानें ये फैक्ट
* 2013 से ताजमहल अभिलेखागार विभाग के पास था।
*2014 में इसे एमपी टूरिज्म डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया।
* राज्य की इस ऐतिहासिक धरोहर को अब मेंटनेंस के लिए धन की आवश्यकता है।
* इसके रिनोवेशन का काम जनवरी में शुरू होगा। जिसके बाद भोपाल के इस ताजमहल की खोई हुई शान-ओ-शौकत फिर से लौट आएगी।
* एमपी टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के मुताबिक राज्य अभिलेखागार विभाग की ओर से उन्हें ये संपत्ति मिली है, जिसके रीडेवलेपिंग का वर्क जनवरी में ही शुरू होने वाला है।
* 2017 के अंत तक ये एक शानदार टूरिज्म रिसोर्र्ट की शक्ल ले लेगा।
* बजट की कमी को देखते हुए इसके लिए प्राइवेट पार्टियों से संपर्क किया गया है, ताकि वे यहां निवेश कर सकें।
* इस दिशा में सही कार्य हो सके इसके लिए विभाग राजस्थान के किले हवेलियों और कई शाही मॉडल प्लेसेस, लक्जरी हॉटल्स आदि की तर्ज पर कार्य शुरू किया जाएगा। ताकि बेहतर परिणाम मिल सकें।
* इसके बाद मोतिया लेक के बेनजीर महल को हेरिटेज होटल बनाने की तैयारी की जाएगी।
Hindi News / Bhopal / 120 कमरों वाली भोपाल की ये हेरिटेज इमारत जल्द बन जाएगी आलिशान टूरिस्ट रिसोर्ट