scriptलड़की थी इसलिए गांव वाले मारते थे ताना, आज जीत चुकी हैं 5 गोल्ड | True Story: Bhopal's athlete aasha make history | Patrika News
भोपाल

लड़की थी इसलिए गांव वाले मारते थे ताना, आज जीत चुकी हैं 5 गोल्ड

समाजिक बंदिशें तोड़ बनीं ‘उडऩ परी’, छोटे से गांव की आशा बनी लड़कियों के लिए मिशाल 

भोपालSep 11, 2016 / 09:28 am

Anwar Khan

athletics

athletics

भोपाल। आज भी गांव ऐसे हैं जहां लड़कियों को बोझ समझा जाता है। लोग उन्हें घर की चार दिवारी के अंदर रखना ही पसंद करते हैं। उन्हें लडक़ों की अपेक्षा कम अहमियत दी जाती है। कुछ ऐसी ही सामाजिक बंदिशों के बीच अपने जुनून और प्रतिभा के बल पर नेशनल एथलीट आशा चौधरी लड़कियों के लिए एक मिसाल बनी है। आशा को गांव के लोग खेलने-कूदने पर ताने मारते थे। भ्रांतियां कसते थे। कहते थे कि लडक़ी होकर तुम लडक़ों के खेल क्यों खेलती हो। दूसरा काम करो। लेकिन इन सब के बीच आशा ने हार नहीं मानी और अपनी जिद और कड़ी मेहनत से प्रदेश की उभरती हुए महिला एथलीट बनी। आशा अभी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बने टीटी नगर स्टेडियम में चल रही 56वीं मप्र राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आईं हैं। इस दौरान उसने एमपी.पत्रिका.कॉम से अपनी कहानी शेयर की…

 aasha choudhary




बड़ी बहन ने बढ़ाया हौसला
24 साल की आशा ने 10 साल की उम्र से ही दौडऩा शुरू कर दिया था। लोहारा गांव के स्कूल मैदान में ही उसने एक एथलीट बनने का सपना बुन लिया था। दिन की कड़ी दोपहरी में नंगे पांव दौड़ती रहती। आशा को अपनी बड़ी बहन कुंता चौधरी का सपोर्ट मिला और उसने कटनी जिले में खेल और पढ़ाई शुरू कर दी। धीरे-धीरे आशा ने अपने फिटेनश और खेल में सुधार किया। ब्लाक स्तर, डिस्ट्रिक्ट और डिवीजन स्तर पर शानदार प्रदर्शन करती गई। आशा के पिता पांडु रंग चौधरी पेशे से किसान हैं। उनकी इच्छा है उनकी बेटी देश का नाम रोशन करे। और उसे सरकारी नौकरी मिले।




 aasha choudhary

पहले ही प्रतियोगिता में जीत लिया था गोल्ड
आशा ने ब्लॉक स्तर पर होने वाली एथलीट प्रतियोगिता में ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। उन्होंने इस 5000 मीटर की दौड़ में गोल्ड जीता था। इसके बाद आशा ने जबलपुर में जिला स्तरीय और संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किए। आशा के प्रदर्शन को देखते हुए 2009 में उसे स्टेट लेवल चैम्पिनशिप में दौडऩे का मौका मिला जहां उसने स्वर्ण जीता। आशा ने इसके बाद नेशनल क्रॉस कंट्री रेस, ऑल इंडिया इंटर कॉलेज, सारनाथ ताज मैराथन में शानदार प्रदर्शन कर चुकी है। इनता नहीं आशा ने मलेशिया में भी अपनी खेल का लौहा मनवा चुकी है। आशा ने कुल 10 स्टेट लेवल चैम्पियनशिप में 5 गोल्ड, 3 रजत और 2 कांस्य पदक जीत चुकी है। वह अभी बेंगलुरु में होने वाले ऑल इंडिया एथलीट चैम्पियन खेलने के लिए तैयारी में जुटी है।




 aasha choudhary




कोच ने दिए थे किट के पैसे
आशा बताती है कि 2012 में मेरा चयन झपरा में हुई क्रॉस कंट्री मैराथन में हो गया था, लेकिन मेरे पास वहां जाने के लिए और किट खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, तब मेरे कोच सीपी दास ने मदद की और कहां तुम जीतकर ही आओगी। मैंने वहां गोल्ड जीता। 

Hindi News / Bhopal / लड़की थी इसलिए गांव वाले मारते थे ताना, आज जीत चुकी हैं 5 गोल्ड

ट्रेंडिंग वीडियो