scriptआनंदपाल पर बोलने से कतराए डीजीपी…बोले आपनने बनाया उसको हीरो | dgp bhatt says...no question on anandpal please | Patrika News
जयपुर

आनंदपाल पर बोलने से कतराए डीजीपी…बोले आपनने बनाया उसको हीरो

डीजीपी मनोज भट्ट आए अजमेर। पुष्कर मेले की सुरक्षा का लिया फीडबैक।

जयपुरNov 22, 2015 / 08:57 am

raktim tiwari

कुख्यात अपराधी आनंदपाल का दो महीने बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। प्रकरण को लेकर पुलिस अधिकारी इतने परेशान हैं कि वे अब आनंदपाल के मुद्दे पर बात तक नहीं करना चाह रहे। जोधपुर से लौटते समय अजमेर रुके पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट से बातचीत के दौरान एेसी स्थिति नजर आई।
पत्रकारों से बातचीत शुरू करने से पहले ही उन्होंने यह कहकर आनंदपाल के मुद्दे पर विराम लगा दिया कि आनंदपाल से जुड़ा कोई सवाल मत करना। बाद में उन्होंने यह तर्क दिया कि वेबजह एक कुख्यात अपराधी को हीरो नहीं बनाया जाना चाहिए। हालांकि उन्होंने अन्य मुद्दों पर बातचीत की।

पुष्कर मेले में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
डीजीपी भट्ट ने कहा कि पुष्कर मेले में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। मेले में आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। भट्ट जोधपुर से आते समय पुलिस लाइन स्थित अन्वेषण भवन में कुछ देर के लिए रुके थे। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि हाल ही चारों अतिरिक्त पुलिस निदेशकों को पुष्कर मेले की सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए भेजा गया था। इसकी रिपोर्ट मिल गई है। रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।

अफसरों से लिया फीडबैक

पुष्कर मेले व मुख्यमंत्री की दो दिवसीय अजमेर -पुष्कर यात्रा को देखते हुए डीजीपी भट्ट ने अजमेर में पुलिस अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने पुष्कर मेले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए। रविवार को पुष्कर में एकादशी स्नान से धार्मिक मेला शुरू होगा। डीजीपी ने पुलिस को विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिए। भट्ट को यहां पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिन दीप ब्लग्गन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अवनीश, आईपीएस चूनाराम सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Hindi News / Jaipur / आनंदपाल पर बोलने से कतराए डीजीपी…बोले आपनने बनाया उसको हीरो

ट्रेंडिंग वीडियो