scriptपितृपक्ष में भोपाल और जबलपुर से चलेंगी स्पेशल ट्रेन | Special train will start during Pitrapaksha | Patrika News
भोपाल

पितृपक्ष में भोपाल और जबलपुर से चलेंगी स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए ही रेलवे ने जबलपुर और भोपाल से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से दो और जबलपुर से भी दो स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी…

भोपालAug 24, 2016 / 02:10 pm

sanjana kumar

railway

railway

भोपाल। 15 सितम्बर से पितृपक्ष शुरू होने जा रहा है। अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए लोग इस दौरान पिंडदान करते हैं। इन दिनों में ज्यादातर लोग गया जाकर ही विधिविधान के साथ पूजा कर पिंडदान करते हैं। भोपाल से भी हर साल सैकड़ों लोग गया पहुंचते हैं। ऐसे में रेलवे में रिजर्वेशन नहीं मिल पाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए ही रेलवे ने जबलपुर और भोपाल से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से दो और जबलपुर से भी दो स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

हबीबगंज-गया स्पेशल ट्रेन (01659) 

15-30 सितम्बर तक चलने वाले पितृदोश के इस समय में लोग हबीबगंज-गया स्पेशल ट्रेन (01659) शुरू करेगा। 16,21 और 26 सितंबर के साथ ही 1 अक्टूबर को ट्रेन 2.35 बजे हबीबगंज स्टेशन से चलेगी। जो अगले दिन सुबह 10 बजे गया पहुंचाएगी।

गया-हबीबगंज स्पेशन ट्रेन (01660)

इसके अलावा गया-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन (01660) गया से दोपहर 3.10 बजे 19,24, और 29 को चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन 11 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी।
इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय और तृतीय श्रेणी वातानुकुलित कोच लगाए जाएंगे। दो सीटिंग कम लगेज रेक (स्रुक्र) कोचेस और 10 स्लीपर कोच और चार जनरल कोच होंगे। 

जबलपुर-गया स्पेशल ट्रेन (01709) 

यह ट्रेन जबलपुर से दोपहर 2.5 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन शाम को 6 बजे गया पहुंचाएगी। 

गया-जबलपुर स्पेशल ट्रेन (01710)

इसके अलावा गया जबलपुर स्पेशल ट्रेन (01710) गया से दोपहर 3.10 बजे रवानगी करेगी, तो अगले दिन शाम 4.40 बजे जबलपुर पहुंचाएगी।

इस ट्रेन में एक सेकंड क्लास एसी कोच, दो थर्ड क्लास एसी कोच के साथ ही 10 स्लीपर कोच और 4 जनरल कोच लगाए जाएंगे। इस ट्रेन में भी दो एसएलआर कोच होंगे।

Hindi News / Bhopal / पितृपक्ष में भोपाल और जबलपुर से चलेंगी स्पेशल ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो