BSNL, reliance jio, jio offer, jio sim, 4G, 4G technology, trai, telecom regulatory authority of india, bsnl offer, bsnl sim, bsnl landline, bsnl broadband, fix mobile telephony
भोपाल। इन दिनों सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल को रिलायंस जियो 4जी और अन्य प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के बेशुमार ऑफर्स से कड़ी टक्कर मिल रही है। बीएसएनएल एक के बाद एक कई ऑफर्स का ऐलान कर रही है, पर नए यूजर्स जिस रफ्तार से उससे जुडऩे चाहिए थे, वो नहीं जुड़ रहे। ऐसे में इन कंपनियों के ऑफर्स की हवा निकालने के लिए बीएसएनएल जल्द ही बड़े ऑफर्स का ऐलान कर धमाका करने की तैयारी में है। यदि टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की मंजूरी मिली तो ये धमाकेदार ऑफर्स जल्द ही बाजार में होगा। आइए हम बताते हैं ऐसा इस ऑफर में क्या खास है…
आपको होगा फायदा ही फायदा
बीएसएनएल के सीजीएम जीएस पांडे के मुताबिक यदि इस ऑफर को ट्राई से हरी झंडी मिली तो तो अमेरिका में बैठकर भी भोपाल के घरेलू लैंडलाइन से लोकल कॉल दर (एक रुपए) पर कहीं भी बात हो सकेगी। बीएसएनएल ने ‘फिक्स मोबाइल टेलीफोनी’ तकनीक शुरू करने की अनुमति मांगी है। इसका प्रस्ताव ट्राई और केंद्र सरकार को भेज दिया गया है।
इस तकनीक में ये है खास
– फिक्स मोबाइल टेलीफोनी की विशेषता यह है कि भोपाल का कोई व्यक्ति अमेरिका अथवा किसी अन्य देश की यात्रा पर गया है।
– उसे यदि जबलपुर फोन करना है तो इंटरनेट के जरिए उसका मोबाइल भोपाल स्थित उसके घरेलू लैंडलाइन से कनेक्ट हो जाएगा।
– इसके बाद वह जबलपुर अथवा जहां भी फोन लगााएगा उसे लोकल-एसटीडी कॉल का ही शुल्क लगेगा जो कि एक रुपए प्रति मिनट से ज्यादा नहीं है।
– विदेश से बात करने के बावजूद उसे ‘आईएसडीÓ का शुल्क नहीं देना होगा। उसका कॉल भोपाल-जबलपुर के बीच ही माना जाएगा।
– जिन इलाकों में कमजोर नेटवर्क है वहां मोबाइल की सुविधाएं लैंडलाइन पर शिफ्ट करने का विकल्प भी होगा।
– एनजीएन तकनीक की और भी अनेक सुविधाओं का दावा किया जा रहा है।
Hindi News / Bhopal / आने वाला है BSNL का ये धमाकेदार ऑफर, निकल जाएगी JIO की हवा