भोपाल। कभी युवाओं के बीच सबसे ज्यादा क्रेज़ की वजह रहने वाला फेसबुक अब उनके बीच उतना लोकप्रिय नहीं रह गया है। यहां तक कि अब ये युवाओं की डिक्शनरी से भी बाहर निकलने लगा है। लेकिन अगर फेसबुक युवाओं के लिए ‘कूल’ नहीं रह गया है तो आखिर क्या है जिसे युवा अब कूल मानते हैं?
इन दिनों ‘कूल’ सोशल नेटवर्किंग साइट की जगह स्नैपचैट ले चुका है। शायद यही वजह है कि शहर के युवा फेसबुक की जगह अब स्नैपचैट पर जाना पसंद कर रहे हैं। आज के युवा अपने दोस्तों से कनेक्ट होने के साथ-साथ अपनी गोपनीयता को लेकर भी काफी सचेत हैं। रिश्तों में आ रही दूरियां और करियर में मिल रहे नवीन विकल्पों के कारण युवाओं को एक ऐसा फोरम चाहिए यहां वो एक दूसरे से बातचीत कर सकें।
इस एप के जरिए आप रियल टाइम में कनेक्ट हो सकते हैं और साथ ही अपनी फोटो या फिर अपनी कहानियां पूरी दुनिया या फिर सिर्फ अपने फॉलोवर्स से शेयर कर सकते हैं। स्नैपचैट एक पॉपुलर मोबाइल एप है जिसे वीडियो भेजने, फोटो भेजने और मैसेज भेजने के लिए इस्तमाल किया जाता है। इस एप की खासियत यह है कि आप जो भी इस पर भेजते हैं उसे स्नैप कहा जाता है जो कि संबंधित व्यक्ति के देखने के कुछ समय बाद खुद ही डिलीट हो जाता है। यह दूसरे एप से इसलिए अलग है क्योंकि यहां सब कुछ अस्थायी है, यहां हर चीज़ शेयर की जा सकती है लेकिन कुछ ही चीज़ यहां सेव की जा सकती है।
29 मई को स्नैपचैट का नया अपडेट रिलीज़ किया गया है जिसमें कई सारे फीचर्स हैं। इस नए अपडेट को ‘ऑटो एडवांसिंग स्टोरीज़’ फीचर के कारण बहुत सारे यूजर्स से नेगेटिव फीडबैक भी मिले। इस फीचर के कारण यूजर खुद यह चयन नहीं कर पा रहे थे कि वह कौन सी स्टोरी देखना चाहते थे।
Hindi News / Bhopal / फेसबुक बना ‘अनCOOL’, यूथ के बीच बढ़ा नए सोशल प्लेटफार्म का जादू