scriptIAS बनना चाहती थी ‘डांस इंडिया डांस-2’ की विनर , जानिए कैसे बन गई डांसर | shakti mohan in bhopal | Patrika News
भोपाल

IAS बनना चाहती थी ‘डांस इंडिया डांस-2’ की विनर , जानिए कैसे बन गई डांसर

मैं सिविल सर्विसेज में जाना चाहती थी। लेकिन मुंबई आने के बाद मैंने डांस सीखना शुरू कर दिया।

भोपालJul 21, 2016 / 02:09 pm

नितेश तिवारी

shakti mohan bhopal,dance india dance,season 2 win

shakti mohan bhopal,dance india dance,season 2 winner


भोपाल। कुछ रोज पहले भोपाल आई ‘डांस इंडिया डांस-2’ की विनर और कोरियोग्राफर शक्ति मोहन ने बताया कि वह IAS बनना चाहती थी लेकिन डांसर बन गईं। कॉलेज की टापर रही शक्ति मोहन ने बताया कि मैं आईएएस एग्जाम की तैयारी कर रही थी। मैंने पॉलिटिकल साइंस से मास्टर्स किया है और कॉलेज की टॉपर भी रही। 

priyanka-chopra-life-history-in-hindi-1351584/” target=”_blank”>MUST READ: प्रियंका के पैर छूने के बाद ही शूटिंग शुरू करते थे प्रकाश झा, जानिए रोचक FACTS


मैं सिविल सर्विसेज में जाना चाहती थी। लेकिन मुंबई आने के बाद मैंने डांस सीखना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया जब ‘डीआईडी’ के ऑडिशंस हुए, तो इस बारे में मैंने लुईस सर की सलाह ली। डीआईडी ‘डांस इंडिया डांस’ जीतना टर्निंग पॉइंट रहा। शक्ति मोहन ने कहा कि इंडियन क्लासिकल भरतनाटयम सीखने के बाद मैंने वेस्टर्न क्लासिकल भी सीखा। मैं हर तरह के डांस फार्म सीख रही हूं। अब इंडिया में भी यह पैशन डांस को लेकर देखने को मिल रहा है। जो एक्टिंग या क्रिकेट को लेकर था।


dance india dance

मेरे पापा सबसे बड़े क्रिटिक
सबसे बड़े क्रिटिक मेरे पापा हैं। जब उन्हें मेरे डांस में कुछ अच्छा नहीं लगता तो वो बोल देते हैं। यह अच्छा नहीं लगा। मेरी स्ट्रेंथ मेरी फैमिली मेरे पैरेंटस हैं। उन्होंने कहा कि उछलकूद करना, स्टंट करना ही डांस नहीं है। पहले से वाओ फैक्टर था। अब तो इतना ज्यादा स्टंट भी पूरे डांस की थीम और खूबसूरती को खत्म कर देते हैं। 

dance india dance

मुझे एक्टिंग का शौक नहीं है, लेकिन डांस से रिलेटेड कुछ भी हो मैं करने को तैयार हूं। मैं एडवेंचर लवर हूं, मुझे फिजिकल एक्टिविटीज और एडवेंचर में मजा आता है। स्काई डाइविंग, स्वीमिंग और सर्फिंग करने में खूब मजा आता है। ‘डांस इंडिया डांस’ भारत का एकमात्र डांस शो है जिसके पैनल में ऐसे कैप्टन्स हैं जिन्होंने अपनी डांसिंग की प्रतिभा के दम पर शोहरत हासिल की है और यह शो अपने इस सीजन में डांस की सीमाओं को और तोड़ेगा।


Hindi News / Bhopal / IAS बनना चाहती थी ‘डांस इंडिया डांस-2’ की विनर , जानिए कैसे बन गई डांसर

ट्रेंडिंग वीडियो