scriptग्वालियर तक आएगीं ये ट्रेनें, रेलवे ने बदला शेड्यूल | schedule of passanger trains has changed | Patrika News
भोपाल

ग्वालियर तक आएगीं ये ट्रेनें, रेलवे ने बदला शेड्यूल

आने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों को ग्वालियर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। पढ़ें पूरी खबर.. 

भोपालJul 15, 2016 / 03:44 pm

rishi upadhyay

train

train

भोपाल। आने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों को ग्वालियर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। गुरू पूर्णिमा पर्व को देखते हुए झांसी और मथुरा तक आने वाली कुछ ट्रेनों को ग्वालियर तक बढ़ाने का फैसला लिया है। 

train

नए शेड्यूल के मुताबिक 51831 झांसी-आगरा पैसेंजर और 51881 शटल 15 से 21 जुलाई तक वाया राजा की मंडी होते हुए मथुरा तक जाएंगी। इसी तरह 51832 झांसी-आगरा पैसेंजर और 51882 शटल 16 से 22 जुलाई तक मथुरा से वाया राजा की मंडी, आगरा कैंट होकर ग्वालियर आएंगी। 51902 दिल्ली -आगरा पैसेंजर को भी 15 जुलाई से 21 जुलाई तक ग्वालियर तक बढ़ा दिया गया है। 

train


दरअसल रेलवे ने गुरु पूर्णिमा और जय बाबा गुरुदेव के आश्रम में आयोजित होने वाले मेले को ध्यान में रखते हुए 15 से 21 जुलाई तक कुछ ट्रेनों को आगरा से बढ़ाकर मथुरा तक चलाने का निर्णय लिया है। वहीं दिल्ली से आगरा तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को एक सप्ताह के लिए ग्वालियर तक बढ़ाकर चलाने के आदेश जारी किए हैं।

Hindi News / Bhopal / ग्वालियर तक आएगीं ये ट्रेनें, रेलवे ने बदला शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो