भोपाल। सर्दियों के इन दिनों में हर साल धुंध और कोहरे की वजह से ड्राइविंग में आने वाली मुश्किलों के कारण सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है और न जाने कितने लोगों की जान चली जाती है। ऐसे में सुरक्षित ड्राइविंग से न केवल सड़क हादसे कम किए जा सकते हैं, बल्कि हजारों लोगों को मौत और विकलांगता से भी बचाया जा सकता है। एक्सपट्र्स कहते हैं कि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो घने कोहरे में भी आप सेफ ड्राइविंग कर सकते हैं…
लो बीम पर हेडलाइट
गाड़ी की हेडलाइट्स को हाई बीम पर रखने के बजाय लो बीम पर रखें। ऐसा करने से आपको रास्ता देखने में आसानी होगी और सामने वाले को भी गाड़ी की सही स्थिति का पता रहेगा।
लाइन में चलाएं
कोहरा घना हो तो सड़क के बाएं किनारे को देखकर ही गाड़ी ड्राइव करें। इसका फायदा यह होगा कि बिना किसी भटकाव के आपकी गाड़ी सीधी लाइन में चलती रहेगी।
पीली लाइट को फॉलो करें
गाड़ी ड्राइव करने वाले की सुविधा के लिए सड़कों पर पीली लाइट लगाई जाती है। आप इसे फॉलो करें। इसकी मदद से आप कोहरे में भी आसानी से ड्राइविंग कर सकते हैं।
दूरी का रखें ध्यान
आप सामने वाली गाड़ी से एक निश्चित दूरी बनाकर रखें। क्योंकि कोहरे के कारण सड़कें गीली होती हैं। इसलिए संभव है कि जब तक आप ब्रेक लगाएं, तब तक आपकी गाड़ी, दूसरी गाड़ी से टकरा जाएगी। इसलिए दूरी बनाए रखें।
इंडिकेटर का रखें ध्यान
आपको गाड़ी आगे कहीं से मोडऩी है, तो उसके लिए पहले से ही इंडिकेटर देना शुरू कर दें। मोड़ के आने पर इंडिकेटर न दें और न ही बिना इंडिकेटर दिए गाड़ी को किसी दिशा में टर्न करें।
फॉग लाइट का लें सहारा
घने कोहरे में हेडलाइट के साथ फॉग लाइट जलाना न भूलें। यह धुंध काटने में मददगार साबित होता है। कुछ लोग धुंध में सिर्फ फॉग लाइट का सहारा लेते हैं, जबकि ये गलत है। दूर से आने वाले लोगों को फॉग लाइट दिखाई नहीं देती। इसलिए हेडलाइट्स बंद करके सिर्फ फॉग लाइट का उपयोग न करें।
स्पीड पर रखें कंट्रोल
कोहरे में रैश ड्राइविंग या तेज ड्राइविंग न करें। स्पीड को कंट्रोल रखते हुए गाड़ी की गति धीमी रखें। इससे आपके साथ दूसरे भी सुरक्षित रहेंगे। गाड़ी ड्राइव करते हुए आप ओवरटेक करने की कोशिश न करें।
रेडियम टेप का इस्तेमाल
कोहरे में दुर्घटना से बचने के लिए आप अपनी गाड़ी के पीछे रेडियम टेप या रिफ्लेक्टर लगवा लें। इससे पीछे वाली गाड़ी को आपकी स्थिति का पता चलता रहेगा।
Hindi News / Bhopal / तो कोहरे के कारण नहीं जाएगी किसी की जान…जानने के लिए जरूर पढ़ें ये खबर