कृषि विभाग की ओर से संचालित सिंचाई परियाजनाओं को अब नया नाम दिया है। इसमें वर्तमान में संचालित योजनाओं को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाय) का नाम दिया गया है और इसे देश भर में शुरू किया गया है।
हालांकि अभी योजना को तैयार किए जाने के प्रस्ताव जिले के कृषि अधिकारियों को भिजवाए गए हंै। इस योजना को अगले वित्तीय वर्ष से शुरू किया जाना है।
इन योजनाओं को किया शामिल
विभाग की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में कई योजनाओं का समावेश किया गया है। इसमें त्वरित सिंचाई लाभ योजना, समंवित जलग्रहण प्रबंध योजना और ऑन फार्म वाटर मैनेजमेंट का समावेश किया गया है।
इस योजना में नए जल संसाधनों का निर्माण सुधार एवं पुनरुद्धार, भू-जल विकास तथ नमी संरक्षण, उन्नत जल वितरण विधियों, सामुदायिक सिंचाई, कृषक प्रशिक्षण आदि गतिविधियों को शामिल किया गया है।
कृषि विभाग को बनाया नोडल विभाग
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की क्रियांविति के लिए कृषि विभाग को नोडल विभाग नियुक्त किया गया है। योजना की मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तर पर मु?य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय स्वीकृति समिति व अंतर विभागीय वर्किंग ग्रुप गठित किया गया है।
जिला स्तर पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियांवयन समिति की ओर से योजना पर कार्य किया जाएगा।
5 से 7 वर्ष के लिए तैयार होगी योजना
इस योजना का क्रियान्वयन क्षेत्र विकास मोड पर किया जाएगा। इसमें निचले स्तर से 5-7 वर्षीय अवधि के लिए जिला सिंचाई योजना (डीआईपी) तैयार की जाएगी। इसमें अधिक असिंचित क्षेत्र, कम कृषि उत्पादकता, अनुसूचित जाति, जनजाति और लघु व सीमांत कृषकों की अधिक जनस?या वाले जिलों की परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
ब्लॉक, जिला स्तर पर वर्तमान में उपलब्ध जल संसाधनों को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता का आंकलन कर सभी संबंधित विभागों द्वारा संयुक्त रूप से जिला सिंचाई योजना तैयार की जानी है। जिला सिंचाई योजना में आरकेवीवाय अंतर्गत तैयार जिला कृषि योजना, आत्मा तथा जलग्रहण परियोजनाओं की डीपीआर के आधार पर चिह्नित कमियों में सुधार किया जाएगा।
जिला सिंचाई योजनाएं ब्लॉक तथा जिला स्तर पर तैयार की जाएंगी। इसमें सांसद और विधायक से प्राप्त प्रस्तावों पर भी विचार किया जाएगा। जिला सिंचाई योजना को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में अनुमोदन करवाकर भिजवाया जाएगा। इसके आधार पर राज्य सिंचाई योजना की एसआईपी तैयार की जाएगी।
निर्देश मिले हैं
विभिन्न सिंचाई योजनाओं को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत संचालित की जानी है। इसे लेकर शासन सचिव एवं आयुक्त कृषि की ओर से निर्देश मिले हंै। वर्ष 2016-17 के लिए जिला सिंचाई योजनाएं तैयार कराने के निर्देश मिले हंै। इस आधार पर हम तैयारी कर रहे हंै।
नानूराम मीणा
उप निदेशक, कृषि विस्तार प्रतापगढ़
Hindi News / Jaipur / योजनाएं पुरानी, नाम नया