script#Religion: इस बार सोमवती अमावस्या पर अनूठा योग, करें ये पुण्य काम | Religion: somvati amavasya pooja vidhi | Patrika News
भोपाल

#Religion: इस बार सोमवती अमावस्या पर अनूठा योग, करें ये पुण्य काम

चार माह बाद सोमवती अमावस्या का संयोग,  स्नान, दान के लिए रहेगी खास, साल में दूसरी बार 

भोपालJun 29, 2016 / 05:45 pm

Anwar Khan

somvati amavasya pooja vidhi 2016

somvati amavasya pooja vidhi 2016

भोपाल। आने वाली 6 जुलाई को सोमवती अमावस्या का संयोग होगा। इस दिन लोग तीर्थ स्थलों पर पहुंचकर दान पुण्य करेंगे और पितरों के निमित्त तर्पण करेंगे। देव, पितरों की आराधना और तीर्थ स्थलांे पर स्नान के लिए यह दिन खास होता है।


इस साल दूसरी बार सोमवती अमावस्या का संयोग बना है। इसके पहले 8 फ रवरी को भी सोमवती अमावस्या का संयोग बना था, इस दिन मौनी अमावस्या भी थी। सोमवती अमावस्या पर घरों और मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना, सत्यनारायण कथा और हवन होंगे, वहीं कई श्रद्धालु तीर्थ स्थलांे पर जाकर स्नान दान करेंगे।


इसलिए खास होती है सोमवती अमावस्या
जब भी सोमवार के दिन अमावस्या तिथि आती है, उस दिन सोमवती अमावस्या का संयोग बनता है। पं. विष्णु राजौरिया के अनुसार सोमवार का दिन और अमावस्या तिथि भगवान शिव को प्रिय है, इसलिए इस दिन शिव आराधना करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है, इस दिन भगवान लक्ष्मीनारायण की आराधना के साथ घरों में सत्यनारायण की कथा करने का विधान है।

Hindi News / Bhopal / #Religion: इस बार सोमवती अमावस्या पर अनूठा योग, करें ये पुण्य काम

ट्रेंडिंग वीडियो