धर्मान्तरण: पैसे के साथ ही बच्चों की मुफ्त शिक्षा व जीवन भर मुफ्त इलाज का भी दे रहा था लालच!
जनपद सदस्य पर ग्रामीणों का आरोप— भोले-भाले गरीबों को ईसाई मिशनरी के इशारे पर कर रहा है भ्रमित। पद से बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
भोपाल। सीहोर की इछावर तहसील मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम रामदासी में शुक्रवार को सुबह के समय हंगामा मच गया। ग्रामीणों का आरोप है कि जनपद सदस्य देवकरण मालवीय गरीब लोगों को घर बुलाकर धर्म परिवर्तन कराता है, शुक्रवार को भी वह इस कार्यक्रम को अंजाम दे रहा था। इस बात की भनक जैसे ही अन्य ग्रामीणों को लगी वे जनपद सदस्य के घर के आसपास जमा हो गए और विरोध करना शुरु कर दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक जनपद सदस्य को छोड़ जो बाकी 4-5 अन्य लोग वहां मौजूद थे, विरोध देखकर मौके से भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने जनपद सदस्य के घर का घेराव किया। इस संबंध में जब जनपद सदस्य कह रहे थे कि वहां मरीज़ों को ठीक करने के लिए प्रार्थना की जा रही थी, तभी मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसकी बात को यह कहते हुए नकार दिया कि तुमने हमसे भी कहा था कि धर्म परिवर्तन कर लो इसमें फायदा है।
href="http://www.patrika.com/news/ashoknagar/saf-jawan-beaten-by-womens-1612553/" target="_blank" rel="noopener">ये भी पढ़ें: जानिये महिलाओं ने क्यों फाडे SAF जवान के कपडे, पेंट बची तो उसी में लगा दी दौड
50 हजार रुपए तो पहले ही दिन मिलेंगे, इसके बाद जीवन भर शिक्षा और इलाज निशुल्क रहेगा। तुम्हारे प्रलोभन मे हम तो नहीं फंसे,लेकिन गरीबों को तुमने फंसाना शुरु कर दिया।
जब इस सवाल के जवाब में देवकरण निरुत्तर हो गए तो उत्तेजित भीड़ ने घर मे आग भी लगाने का प्रयास किया, नौबत मारपीट तक आ गई थी, लेकिन बुजुर्गों के हस्तक्षेप और उनकी समझाइश के बाद लोग शांत हो गए। इसके बाद गुस्साए ग्रामीण तुरंत इछावर थाने पहुंचे और आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज कराई।
वहीं हिंदू संगठन के सदस्यों को जब इस बात की जानकारी मिली तो हिंदू जागरण मंच तहसील इछावर के पदाधिकारी ज्ञापन सौंपने तहसील कार्यालय पहुंच गए।
जहां उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि जनपद सदस्य देवकरण मालवीय ईसाई मिशनरी के ईशारे पर बहला फुसलाकर प्रलोभन देते हुए गरीबों का धर्मांतरण करा रहा है जिससे क्षेत्र मे असंतोष व्याप्त है। इस व्यक्ति को जनपद सदस्य पद से निष्कासित किया जाए और धर्मांतरण रुकवाया जाए।
हमसे कहा करो धर्मांतरण, मिलेगा फायदा:
रामदासी निवासी राजेश चंद्रवंशी, कृष्णपाल सिंह ने बताया कि देवकरण और उसके साले ने हम पर भी धर्म परिवर्तन के लिए लगातार दबाव बनाया। कई प्रलोभन दिए और कहा कि ईसाई धर्म स्वीकार करो बेहद फायदा मिलेगा पहले ही दिन 50 हजार रुपए मिल जाएंगे और जिंदगी भर सारी सुख-सुविधाएं मिलती रहेगी जो अब तक नहीं मिल पाई, लेकिन हम उनके बहकावे में नहीं आए।
href="http://www.patrika.com/news/bhopal/farming-became-profitable-for-ministers-in-madhya-pradesh-1612409/" target="_blank" rel="noopener">ये भी पढ़ें:MP में खेती: कर्ज के बोझ तले किसान कर रहे खुदकुशी और मंत्री…
वहीं ग्रामीण प्रदीप पांडे ,वीरेंद्र पटेल,कृष्ण पाल ठाकुर आदि का कहना है कि पिछले ढाई साल से रामदासी और बावडिय़ागोसाई गांव में धर्म विरोधी तत्व सकिय हैं। इसमें भोपाल के भी लोग शामिल हैं।
प्रत्येक शुक्रवार को गांवों मे प्रार्थनासभा आयोजन के नाम पर गरीब ग्रामीणों को गलत शिक्षा दी जाती है। गांव के ही लोगों का सहारा लेकर फिजा खराब की जा रही है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि देवकरण का साला भोपाल में रहता है और उसके तार भोपाल में ईसाई मिशनरियों से जुड़े हुए हैं।
href="http://www.patrika.com/news/bhopal/gupt-<a href=" http:="" target="_blank" rel="noopener">navratri-2017-amazing-maa-kankali-tample-in-madhya-pradesh-1612277/”>ये भी पढ़ें:गुप्त नवरात्रि का सातवां दिन आज, मां काली इस मंदिर में सीधी कर लेती हैं अपनी गर्दन
मैने धर्मांतरण के लिए किसी को प्रेरित नहीं किया केवल लोगों को इलाज के लिए प्रार्थना के लिए बुलाया था, मेरा उद्देश्य सिर्फ यही था कि किसी भी तरह इनकी बीमारियां ठीक हो जाएं।
– देवकरण मालवीय, जनपद सदस्य निवासी रामदासी
मामले की पूरी जांच कराई जाएगी हमने इसको गंभीरता से लिया है सभी दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की तरफ से कोई को भी बक्शा नहीं जाएगा।
– अलका सिंह, तहसीलदार
ये भी पढ़ें:
href="http://www.patrika.com/news/ashoknagar/misbehave-with-lady-janpad-president-1608144/" target="_blank" rel="noopener">जनपद अध्यक्ष को मंच पर चढने से रोका, पत्रिका के स्पोर्ट से मिली जगह
href="http://www.patrika.com/news/bhopal/identify-plastic-rice-through-these-tips-1611060/" target="_blank" rel="noopener">कहीं आपकी प्लेट में परोसे गए चावल प्लास्टिक के तो नहीं, ऐसे करें पता
href="http://www.patrika.com/news/bhopal/hind-250-can-block-ransomware-virus-attack-1608635/" target="_blank" rel="noopener">उत्कर्ष का ‘हिंद-250’ देगा रैनसमवेयर वायरस को मात