भोपाल। प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी जसोदाबेन रविवार को सुबह करीब 9 बजे साबरमती एक्सप्रेस से राजगढ पहुंची। यहां स्टेशन पर ही फूलों का गुच्छा देकर उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद वे शिवमंदिर गई और वहां भगवान शिव का पूजन भी किया।
जानकारी के अनुसार वे यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आईं हैं। सूत्रों का कहना है कि वह अपने किसी परिजन के मांगलिक कार्यक्रम मे शामिल होने राजगढ आईं हैं और अगले दो दिनों तक यहीं रहेंगी।
सुबह आई ट्रेन…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन रविवार को सुबह 9बजे साबरमती ट्रेन से ब्यावरा पहुंची। वहां से वे राजगढ़ में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची। इस बीच उन्होंने मनकामनेश्वर मंदिर में पहुंचकर शिव प्रतिमा और भगवान राधा-कृष्ण के दर्शन किए।
मामूली सी सुरक्षा के बीच कुछ ही लोगों के साथ वे मंदिर पहुंची थी। यहां उन्होंने बताया कि उनके भाई के ससुराल पक्ष से लडक़े का विवाह राजगढ़ के एक साहू परिवार में हो रहा है।
ऐसे में उन्होंने मीडिया से ज्यादा बात नहीं की बस इतना कहा कि पारिवारिक कार्यक्रम में आई हूं। इसके बाद वे यहीं से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंची। वहां से बाद में वह सर्किट हाऊस पहुंची।
बताया जा रहा है कि पारायण चौक स्थित परमानंद साहू की बेटी से उनके संजय नाम के रिश्तेदार का विवाह हो रहा है। उसी के सगाई समारोह में शामिल होने के लिए वे राजगढ़ आई थी। यहां उन्होंने खुजनेर रोड स्थित समाज द्वारा तैयार की गई साहू धर्मशाला का भी अवलोकन किया।
Hindi News / Bhopal / PM मोदी की पत्नी जसोदाबेन पहुंची राजगढ, सबसे पहले किया भोलेनाथ का पूजन