डेमो फोटो
भोपाल. बारिश का मौसम शुरू होते ही भोपाल के आसपास के कुछ पिकनिक स्पॉट युवा पीढ़ी और प्रेमी जोड़ों के लिए इत्मीनान से वक्त गुजारने का केंद्र बन जाते हैं। शहर से दूर इन एकांत स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं।
ऐसे पिकनिक स्पॉट पर गर्लफ्रेंड के साथ एकांत की चाह में जाना खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि अक्सर अपराधी तत्वों की नजर ऐसे जोड़ों पर रहती है। अगर आप अपने परिवार या ग्रुप में पिकनिक मनाने जा रहे हैं तो डरने की कोई बात नहीं है लेकिन आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा।
दरअसल शहर से लगे पिकनिक स्पॉट मनुआभान की टेकरी, इस्लाम नगर, हथाईखेड़ा डेम, केरवा डेम, समरधा रेंज के भीतर महादेव पानी, भोजपुर, भीम बैठिका और कोलार डेम के पास ऐसी ही कुछ स्थिति देखने को मिली है। इनमें से केवल केरवा डेम व भोजपुर के पास पुलिस चौकी है, बाकी पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। महादेव पानी, भोजपुर, केरवा डेम और कोलार डेम के पास कई युवतियों के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आ चुके हैं।
मनुआभान की टेकरी
मनुआभान की टेकरी शहर की सीमा में होने के कारण युवक-युवतियों की पसंदीदा जगह है। टेकरी पर बने जैन मंदिर के आसपास भीड़भाड़ तो रहती है लेकिन मंदिर के पीछे और बगल में घने जंगल व चट्टानों के बीच कई प्रेमी युगल छुप के बैठे रहते हैं। कई तो पहाड़ी से उतरकर नीचे पेड़ की आड़ में बैठे रहते हैं। यहां सुंदरता के साथ खतरे भी हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
-एकांत में जाने से बचें।
-किसी भी स्पॉट पर जाते समय वहां के लोगों और दुकानदारों से जगह की जानकारी लें।
-किसी भी पिकनिक स्पॉट पर जाने के पहले इसकी जानकारी अपने दोस्त या रिश्तेदार को जरूर दें।
-उन्हें वापस लौटने का समय बताएं।
-अपने मोबाइल में सिटीजन कॉप एप इंस्टॉल करें, ताकि तुरंत पुलिस को सूचना दी जा सके।
-ज्यादातर पिकनिक स्पॉट बस्ती के बाहर हैं, अंधेरा होने के पहले लौटने की कोशिश करें।
-जंगल जाने से बचें और जाना हो तो ग्रुप के साथ आउटिंग पर जाएं।
Hindi News / Bhopal / GIRLFRIEND के साथ इन पिकनिक स्पॉट पर जाना हो सकता है खतरनाक