भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में सोमवार सुबह पातालकोट एक्सप्रेस का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। गनीमत रही कि किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं पहुंची। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा से लगभग 27 किलोमीटर दूर स्थित परासिया रेलवे स्टेशन के पास सुबह नौ बजे सराय रोहिल्ला से छिंदवाड़ा आ रही पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन का आखिरी डिब्बा पटरी से उतर गया।
ट्रेन की रफ्तार कम होने से इसका आखिरी डिब्बा पटरी से उतर गया। हालांकि यह गनीमत रही कि वह पलटा नहीं। चालक द्वारा ब्रेक लगा देने से ट्रेन वहीं रुक गई। इस ट्रेन का छिंदवाड़ा पहुंचने का समय सुबह दस बजकर पंद्रह मिनट है।
डिब्बा उतरने का समाचार छिंदवाड़ा पहुंचने पर अपने परिजनों का इंतजार कर रहे नागरिक यात्रियों को लेने परासिया की तरफ अपने वाहनों से दौड़ पड़े। उधर ट्रेन के डिब्बे को पटरी पर लाने के लिए आमला स्टेशन से क्रेन मंगवाई गई है।
Hindi News / Bhopal / पटरी से उतरा पातालकोट एक्सप्रेस का डिब्बा, जनहानि नहीं