भोपाल। बारिश के मौसम में नॉर्मल मेकअप आपकी सुंदरता और फ्रेशनेस को आर्टिफिशियल दिखा सकता है। शिखा ब्यूटी पार्लर की शिखा कहती हैं कि प्रकृति ने भले ही आपको खूबसूरती से नवाजा है। लेकिन मेकअप आपकी इस खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। बारिश के दिनों में उमस के कारण त्वचा चिपचिपी लगती है।
इसलिए मेकअपन भी जरा संभलकर ही किया जाना चाहिए। इन दिनों में आप वॉटरप्रूफ न्यूड मेकप करें तो आपका सौंदर्य खिला निखरा और ताजगी भरा नजर आएगा। मेकअप के ये टिप्स अपनाएं और दिखें फ्रेश-फ्रेश…
प्राइमर से करें मेकअप की शुरुआत
सबसेे पहले अपने चेहरे को किसी अच्छे माइल्ड फेस वॉया से धोएं। उसके बाद थपथपाते हुए सुखाएं। सूखने पर सबसे पहले अपने चेहरे पर प्राइमर का यूज रें।
यानी न्यूड मेकअप के लिए हमेशा सबसे पहले प्राइमर का यूज करें।
स्किन की रंगत से एक शेड हल्का हो फाउंडेशन
इन दिनों में रियल लुक के लिए अपनी स्किन पर नेचुरल कलर के अनुसार ही फाउंडेशन शेड चुने। ज्यादा गहरा शेड आपको आर्टिफिशियल लुक देता है। इसलिए ध्यान रखने वाली बात यह है कि अपनी स्किन के कलर से एक शेड हल्का फाउंडेशन चुने।
इसे अपने गालों, नाक के उभरे हिस्सों और ठोढ़ी के साथ माथे पर लगाएं।
अब लगाएं मस्कारा
पलकों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए मस्कारा सबे अहम है।
इसलिए केवल मेकअप की शुरुआत में ही नहीं बल्कि मेकअप के अंत में भी एक बार फिर मस्कारे का यूज करें।
स्किन कलर के शेड्स लगाएं
आपकी स्किन की रंगत के अनुसार ही आप आईशेडो और चिक के लिए शेड्स एप्लाई करें। यदि आपकी गोरी रंगत है, तो आप पीच शेड को गालों और आइज शेड एप्लाई कर सकती हैं।
गोरी रंगत पर ये शेड चेहरे को ताजगी देगा। गेहुंआ रंग हैं तो गुलाबी रंग का शेड चुने और यदि आपका रंग गहरा है, तो कारमल शेड मेकअप का यूज करें।
ये है बेस्ट आइडियल न्यूड मेकअप फोर आइज
न्यूड आइडियल मेकअप से रियल लुक के लिए आप गुलाबी, पीच और कारमल शेड को चुनें।
ये कलर इन दिनों आंखों को बेहद खूबसूरत और आकर्षक लुक देते हैं।
आईब्रो जेल टिकेगी देर तक
बारिश के ये दिन आपकी काजल या लिक्विड बेस्ड आईब्रो पेंसिल आपके चेहरे की रंगत बिगाड़ सकती है। इसलिए आइब्रो की सिम्पल पेंसिल या लिक्विड फॉर्म के बजाय आप आईब्रो जेल का प्रयोग करें।
यह बेहतर तो रहेगी ही साथ ही लंबे समय तक टिकी रहेगी और आपको फ्रेश लुक देगी।
मैटिड लिपिस्टि का प्रयोग बेहतर
होंठ भी आपके चेहरे को फ्रेश और खूबसूरत लुक देने में महत्वपूर्ण हैं। इसलिए जरूरी है कि मेकअप करने से पहले अच्छे से सोच लें कि आप पर किस कलर की लिपिस्टिक फबेगी।
ध्यान रखना होगा कि ग्लॉस या मैटिड लिपिस्टिक का प्रयोग करना ही बेहतर होगा।
Hindi News / Bhopal / Nude Makeup Tips : बारिश के मौसम में न्यूड मेकअप देगा फ्रेश लुक