वैदिक ज्योतिष के मुताबिक सितारे कहते हैं कि साल 2017 के अंत में आप फिर से अपना ध्यान कैरियर पर केंद्रित करेंगे और सबसे मेहनती, एक बड़े लाभ की उमीद रख सकेंगे। सभी से दोस्ताना व्यवहार रहेगा, जमकर छुट्टियां बिताएंगे।mp.patrika.com पर जानिएं वृषभ राशि पर कैसा रहेगा 2017…।
नया साल वृषभ राशिवालों के लिए राशिचक्र का स्वामी शुक्र है। यह समय आपके लिए काफी मेहनत करने वाला साबित होगा, शनि के 8वें भाव में गोचर करने से आपके कई काम धीमी गति से, लेकिन निश्चित गति से आगे बढ़ने लगेंगे। मानसिक तौर पर भी आप मजबूत बन जाएंगे। नौकरी अथवा व्यावसाय के चलते आपको घर-परिवार से दूर रहना पड़ सकता है। यह समय नई ऊंचाइयां छूने का भी है।
मेहनत से ही अच्छी होगी आर्थिक स्थिति
नए साल की शुरुआत में होने वाले खर्चे बढ़े हुए रहेंगे। इस दौरान पैसा कमाने के लिए आपको लगातार मेहनत करना पड़ेगी। हालांकि धन की आवाजाही संतुलित रहेगी। भोग-विलासिता पर आप अधिक खर्च करेंगे। छह माह बाद आपके बिगड़े काम बनना शुरू हो जाएंगे। धन कमाने का मौका भी खूब मिलेगा।
दफ्तर में अपना व्यवहार सुधारें
नए साल का शुरुआती दौर आंशिक बाधाओं के साथ शुरू होगा। बार-बार नौकरी में उलट-फेर के बाद अब आपके करियर स्थिरता आने लगेगी। अपने परिवार और दोस्तों से दूर मत रहिए। मन में कोई बात न छुपाएं, किसी न किसी से शेयर जरूर करें। धोखेबाजों से सावधान रहें। क्योंकि आपके आसपास बुरे लोगों का जमघट है, जो आपकी परेशानियों का फायदा उठा सकते हैं।
पुराने मित्रों से होगी मुलाकात
कुछ माहों से अपने कर्तव्य पर सक्रिय रहने के कारण आपकी क्षमता भी बढ़ी है। घर के सदस्य आपके व्यवहार से नाराज भी हो सकते हैं। घर के विवादों का पूरी ईमानदारी से निपटारा करें। पुराने मित्रों के साथ मधुर मिलन भी संभव है।
प्रेमी जोड़ों के लिए आया अच्छा समय
वृषभ राशि वाले प्रेमी जोड़ों के लिए यह समय अच्छा रहेगा। इस अवधि में आप बहुत आकर्षक भी नजर आने लगेंगे। आप किसी के प्रति आकर्षित होने लगेंगे। एक से अधिक प्रेम संबंध भी बन सकते हैं, लेकिन ऐसा न करें। अपने जीवन साथी का ध्यान रखें। इस समय कोई भी आपके समक्ष प्रेम प्रस्ताव रख सकता है। शारीरिक सुख की तुलना में आप मानसिक सुख के प्रति बेहद चिंतित रहेंगे।
पेट के रोग से बचें
वैसे तो आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन यदि आपने खाने पीने की अपनी आदतों पर कंट्रोल नहीं किया तो आप पेट के रोग से पीड़ित हो सकते हैं। सितारों की चाल बता रही है कि आपको किसी प्रकार की एलर्जी भी हो सकती है। इसलिए नियमित व्यायाम करें और अच्छी नींद लें।
नए साल में करें यह उपाय
1. शुक्रवार के दिन धार्मिक स्थल पर खीर वितरित करें।
2. साधु-संतों और निर्धन बच्चों को भोजन कराएं। उनके लिए शिक्षण सामग्री का वितरण करें।
3.शुक्रवार के दिन कन्याओं को सफेद मिठाई खिलाएं।
4.सफेद वस्त्रों, इत्र, सफेद चंदन व सुगन्धित पदार्थों का ज्यादातर प्रयोग करें।
5.लक्ष्मी की पूजा, चालीसा और आरती नियमित पढ़ें।
Hindi News / Bhopal / ASTROLOGY: वृषभ राशि को नई ऊंचाइयां देगा NEW YEAR