scriptपतंग की डोर थामने का शौक था, अब थामी है TEAM INDIA की कमान | naman ojha success story | Patrika News
भोपाल

पतंग की डोर थामने का शौक था, अब थामी है TEAM INDIA की कमान

बचपन में पतंगों के पीछे दीवानेे और बारिश में भी क्रिकेट खेलने की दीवानगी रखने वाले इस खिलाड़ी का नाम आज विश्व क्रिकेट के पटल पर है। जानिए इस खिलाड़ी की सक्सेस स्टोरी…

भोपालJun 26, 2016 / 12:03 pm

नितेश तिवारी

naman ojha

naman ojha

भोपाल। रतलाम की गलियों से निकला एक सीधा सादा लड़का, जिसे आसमान में उड़ती पतंग की डोर साधना अच्छा लगता था। आज भारत की क्रिकेट टीम की कमान साध रहा है। वो बच्चा जो बारिश में क्रिकेट खेलते हुए अपने कपड़े कीचड़ में गंदे करके घर पहुंचता था, आज उसका नाम क्रिकेट की दुनिया में चमक रहा है। वो नाम है नमन ओझा, टीम इंडिया-ए का कैप्टन। भारत के प्रमुख विकेटकीपर्स और बेहतरीन बल्लेबाजों में ये नाम शामिल है। आज इस नाम पर भारत गर्व महसूस कर रहा है।


प्रदेश के स्टार क्रिकेटर नमन ओझा ने एक बार फिर राज्य का मान बढ़ाया है। इंदौर के रहने वाले विकेट कीपर और बल्लेबाज नमन ओझा के हालिया प्रदर्शन से प्रभावित होकर उन्हें भारत की ए क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। सीनियर चयन समिति ने इस टीम में हाल ही में खत्म हुए जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम के नौ खिलाडिय़ों को शामिल किया है। इस टीम के कोच राहुल द्रविड़ हैं। 

naman ojha


बचपन से ही क्रिकेट है जुनून
नमन ओझा की प्रतिभा तभी से उसका जुनून बन गई थी, जब वो महज तीसरी-चौथी कक्षा में ही पढ़ता था। नमन ओझा के दादाजी सीतामऊ स्टेट में थे। एक बेहतरीन स्पोर्ट्समैन होने के नाते उन्हें घुडसवारी, बॉलीबॉल वगैरह का भी शौक था। उस जमाने में उनके पास एक की-चेन हुआ करता था। जिसमें एक क्रिकेटर, बल्ले को घुमा रहा था। ये संयोग ही कहा जाएगा कि आज उनका पोता नमन भारत के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार है और अब पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है।




संजय जगदाले ने पहचानी प्रतिभा
1996-97में इंदौर में बैंक ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स कैम्प का आयोजन हुआ। इस कैम्प में अपने जमाने के बेहतरीन खिलाड़ी और कोच संजय जगदाले भी मौजूद थे। संजय की नजर प्रैक्टिस करते नमन पर पड़ी। उन्होंने नमन के माता पिता से बात की और बताया कि इस बच्चे में क्रिकेट का भविष्य है। इसे क्रिकेट खेलने दीजिए।

इसके बाद नमन की मां ने अपना ट्रांसफर रतलाम से इंदौर करा लिया ताकि उसे बेहतर प्रशिक्षण मिल सके। आज नमन को मिली सफलता परिवार की मेहनत और उसकी खेल प्रतिभा का ही नतीजे है।


naman ojha


बड़ी जिम्मेदारियां सम्भालेंगे नमन
वह ऑस्ट्रेलिया-ए, दक्षिण अफ्रीका-ए और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नेशनल परफॉर्मेेंस (एनपीएस) टीम के साथ होने वाली श्रृंखला में टीम की कमान संभालेंगे। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले जाने वाले दो चार दिवसीय मैचों में भी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। 
टीम ब्रिस्बेन में एलन बॉर्डर मैदान पर आठ से 11 सितंबर तक पहला चार दिवसीय मैच खेलेगी। दूसरा चार दिवसीय मैच 15 से 18 सितंबर तक इसी मैदान पर खेला जाएगा। मैक्के में हैरप पार्क एक दिवसीय चरण के फाइनल की मेजबानी करेगा।



13 अगस्त से शुरू होगी सीरीज
चार टीमों के बीच खेली जाने वाली श्रृंखला की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका और एनपीएस के बीच 13 अगस्त से होने वाले मैच से होगी। यह मैच टाउन्सविले के टोनी आयरलैंड स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत-ए टीम 14 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद टीम 17 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका-ए से और 21 अगस्त को एनपीएस से भिड़ेगी।

ये है टीम भारत-ए: नमन ओझा (कप्तान, विकेटकीपर), फैज फजल, अखिल हेरवाडकर, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, मनीष पांडे, केदार जाधव (विकेटकीपर), विजय शंकर, अक्षर पटेल, जयंत यादव, वरुण एरॉन, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकत, बरिंदर सरन, शाहबाज नदीम, संजू सैमसन।

Hindi News / Bhopal / पतंग की डोर थामने का शौक था, अब थामी है TEAM INDIA की कमान

ट्रेंडिंग वीडियो