scriptओलंपिक में खेलेंगी MP की ये 10 बेटियां, चमकेगी हॉकी | MP's 10 girls in indian womens hockey team for rio olympic | Patrika News
भोपाल

ओलंपिक में खेलेंगी MP की ये 10 बेटियां, चमकेगी हॉकी

रियो ओलंपिक के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम में हुआ चयन, मान बढ़ा दिया अपनी बेटियों ने

भोपालJul 13, 2016 / 09:11 am

Anwar Khan

indian womens hockey team rio olympic

indian womens hockey team rio olympic

भोपाल। अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक के लिए भेजी जा रही महिला हॉकी टीम के 18 सदस्यों में से 10 मध्यप्रदेश की बेटियां हंैं। टीम की कप्तानी भी प्रदेश सुशीला चानू को सौंपी गई है। जबकि पूनम रानी, रेणुका यादव, मोनिका, प्रीति दुबे, अनुराधा देवी और एचएल फेली भारतीय टीम का हिस्सा होंगी। वंदना कटारिया, सुनीता लाकरा और रजनी ईथिमरपु मप्र के लिए खेल चुकी हैं। तीनों 2011 में नेशनल गेम्स खेल चुकी हैं। प्रीति दुबे और एचएल फेली वर्तमान में मप्र राज्य महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर की खिलाड़ी हैं, जबकि सुशीला चानू, पूनम रानी, रेणुका यादव, मोनिका और अनुराधा देवी वर्ष 2006 से 2015 के मध्य अकादमी की खिलाड़ी रही हैं।


जूनियर वर्ल्ड कप में दिलाया था कांसा
सुशीला चानू ने 112 मैचों में 04 गोल किए हैं। साल 2013 में जूनियर विश्व कप में चानू की कप्तानी में भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीता था। सुशीला चानू मुंबई में सेंट्रल रेलवे में जूनियर टीसी हैं।


पहले भी रही हैं कप्तान
24 वर्षीय चानू को इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में मई में हुए चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान सौंपी गई थी। टूर्नामेंट में भारत के अलावा मेजबान ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान की टीमों ने हिस्सा लिया था।


संघर्षभरी भी शुरुआत
सुशीला चानू कैप्टन बनकर ओलंपिक जा रही हैं। चानू ने कॅरियर के शुरुआत में नेशनल लेवल के लिए कई बार ट्रायल दिया था। वो हमेशा स्टैंडबाय मे रहतीं थीं, इसलिए हॉकी खेलना ही छोड़ दिया था। फिर परिजनों ने हिम्मत बंधाई ता दोबारा खेलना शुरू किया और कप्तानी बनीं। 

खेल मंत्री ने कहा, गर्व की बात
खेल एवं युवा मामलों की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इन खिलाडिय़ों के चयन को मध्यप्रदेश के लिए गर्व करार दिया है। उन्होंने खुद महिला टीम की कप्तान बनी सुशीला को फोन कर बधाई दी। 

Hindi News / Bhopal / ओलंपिक में खेलेंगी MP की ये 10 बेटियां, चमकेगी हॉकी

ट्रेंडिंग वीडियो