scriptMP PSC  में TOP 10 में महिलाओं ने जमाया कब्जा, सागर का सौरभ बना टॉपर | MP PSC 2016 Result, Top 10 List of MP PSC result 2016 | Patrika News
भोपाल

MP PSC  में TOP 10 में महिलाओं ने जमाया कब्जा, सागर का सौरभ बना टॉपर

 प्रदेश की 7 महिला अभ्यर्थियों ने टॉप टेन की सूची में…

भोपालJul 12, 2017 / 10:29 am

sanjana kumar

mp psc exam

mp psc exam


भोपाल। एमपी पीएससी 2016 में प्रदेश की 7 महिला अभ्यर्थियों ने टॉप टेन की सूची में कब्जा किया है। वहीं सागर के सौरभ मिश्रा ने टॉपर अपने जिले का नाम रोशन कर दिया है। 

टॉप टेन में 7 महिला अभ्यर्थी

* टॉप-10 की सूची में 7 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। 
* 13 अप्रैल को मुख्य परीक्षा के बाद 29 मई से 24 जून के बीच इंटरव्यू हुए थे।
* इनमें से 254 का चयन हुआ। 
* इनमें डिप्टी कलेक्टर के 27, सहायक संचालक उद्योग के 51 पदों के अलावा बाल विकास परियोजना अधिकारी के 27 और जेल अधीक्षक के 18 पदों पर चयन हुआ है। 
* एक अभ्यर्थी का रिजल्ट कोर्ट के निदेर्शानुसार रोका गया है।

ये हैं टॉप-10

1. सौरभ मिश्रा
2. संजीव पांडे
3. अंकिता जैन
4. प्रियंका मिमरोट
5. कल्याणी पांडेय
6. शशि मिश्रा
7. शुभम शर्मा
8. दिव्या पटेल
9. पूजा तिवारी
10. रोशनी पाटीदार

जानें टॉपर्स का सक्सेस मंत्र

* सागर के सौरभ मिश्रा ने एमपी पीएससी 2016 में प्रदेश में टॉप किया है।
* डिप्टी कलेक्टर के पद पर उनका चयन किया गया है।
* सागर के जैसीनगर ब्लॉक के छोटे से गांव डुंगरिया में जन्मे सौरभ वर्तमान में इंदौर के देपालपुर उप-जेल में फार्मासिस्ट के पद पर पदस्थ हैं। 
* यहां सेल्फ पढ़ाई करके उन्होंने अपनी तैयारी की। 
* यह उनका दूसरा प्रयास था।
* इससे पहले एमपी पीएससी 2014 में वे एआरटीओ के लिए चयनित हुए थे।
* सौरभ बताते हैं कि उन्होंने प्राइमरी शिक्षा टड़ा के सरस्वती शिशु मंदिर से और आगे की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय खुरई में पूरी की। इसके बाद बी फार्मा और एम फार्मा इंदौर से की। 

* सौरभ जैसीनगर में पदस्थ शिक्षक संतोष मिश्रा और मां गृहिणी सुनीता मिश्रा के दो बेटों में सबसे बड़े हैं। 
* उन्हें पीएससी की तैयारी की प्रेरणा अपने बड़े पिता सेवानिवृत्त रेंजर अशोक मिश्रा और पिता के छोटे भाई टीचर चाचा शरद मिश्रा से मिली। 
* इनका परिवार तिली अस्पताल के पीछे शिवराज कॉलोनी में रहता है।

Hindi News / Bhopal / MP PSC  में TOP 10 में महिलाओं ने जमाया कब्जा, सागर का सौरभ बना टॉपर

ट्रेंडिंग वीडियो