जस्टिस माहेश्वरी होंगे उप लोकायुक्त, देर रात हाईकोर्ट पहुंची इस्तीफे की कॉपी, आज भोपाल में देंगे आमद
भोपाल। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के सीनियर जजों में से एक जस्टिस उमेशचंद्र माहेश्वरी राज्य के नए उप लोकायुक्त होंगे। वे मंगलवार को भोपाल पहुंच रहे हैं। सोमवार को अचानक बदले घटनाक्रम के बाद उन्होंने न्यायाधीश पद से इस्तीफा दिया। देर रात मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा इनकी नियुक्ति की पुष्टि के साथ ही अटकलों पर विराम लग गया। उनके उप लोकायुक्त के आदेश की औपचारिकता मंगलवार को पूरी होगी।
हाईकोर्ट की ग्वालियर खण्डपीठ में जिम्मेदारी संभाल रहे जस्टिस माहेश्वरी का इस्तीफा सोमवार को राष्ट्रपति कार्यालय पहुंचा। देर रात इसकी कॉपी मप्र हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को भी पहुंच गई। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मनोहर ममतानी ने बताया कि देर रात जस्टिस माहेश्वरी के इस्तीफे की प्रति उनके पास पहुंच गई है। इसे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन को भेज दिया गया है। माहेश्वरी 11 अक्टूबर 2004 को हाईकोर्ट जज नियुक्त हुए थे। मप्र हाईकोर्ट में वरिष्ठता क्रम में वे एक्टिंग चीफ जस्टिस मेनन, जस्टिस एसके सेठ के बाद तीसरे नंबर पर हैं।
दुबे की फाइल अटकी
मध्यप्रदेश के डीजीपी रहे नंदन दुबे को उप लोकायुक्त नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव लम्बे समय से लोकायुक्त के पास विचाराधीन था। राज्य सरकार ने एक-दो बार लोकायुक्त से आग्रह भी किया कि प्रस्ताव को मंजूर या नामंजूर का फाइल वापस भेजें, लेकिन एेसा नहीं हुआ। यह फाइल लोकायुक्त के पास लंबित है। लोकायुक्त ने इसे ओके नहीं किया। मालूम हो मंगलवार 28 जून को लोकायुक्त जस्टिस पीपी नावलेकर का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। इसके साथ ही जस्टिस नावलेकर की विदाई तय हो गई है।
Hindi News / Bhopal / MP: हाईकोर्ट में थे सीनियर जज, रातों-रात बन गए उप लोकायुक्त